02 बजे तक की बड़ी खबरें
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/f5FGJdjKDrc-HD.jpg)
1 इन दिनों यूपी में बुलडोजर कार्यवाई जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में एक और मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. रविवार को कुशीनगर की मदनी मस्जिद पर यह कार्रवाई हुई है. बताया जाता है कि इस मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बिना नक्शा पास किए बना है. इस मामले की जब शिकायत की गई थी तो उसके बाद बीते साल 18 दिसंबर को इसकी जांच शुरू कर दी गई थी.
2 मिल्कीपुर में भाजपा को मिली जीत को लेकर नेताओं से लेकर आम जनता तक की प्रतिक्रया सामने आ रही है। वहीं इस बीच गोवर्धन पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी अधोक्षजानंद सरस्वती का कहना है कि जो महाकुंभ के आयोजन को लेकर लगातार खामियां गिनाने में लगे हुए थे. ऐसे नेताओं को अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए.
3 उपचुनावों का फैसला भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है। कुल 30 राउंड की मतगणना में बीजेपी के प्रत्याशी चद्रभानु पासवान ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ चंद्रभानु पासवान के रूप में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र को अपना 18वां जनप्रतिनिधि मिल गया है। इस मौके पर पार्टी ने मुख्यालय पर जश्न मनाया है।
4 महाकुंभ में एक तरफ जहाँ देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई घटनायें भी सामने आ रही हैं। इसी बीच महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लग गई। सेक्टर 19 के वट माधव मार्ग पर स्थित एक शिविर में सिलेंडर लीकेज के कारण आग लग गई। इस हादसे में एक कल्पवासी का टेंट और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
5 दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को फिर से झटका लगा है। पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी और उसके वोट भी कम हो गए। मायावती के भतीजे आकाश आनंद की सक्रियता भी कोई कमाल नहीं कर सकी। लगातार खराब प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश के वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की राह बसपा के लिए और कठिन होती दिखाई दे रही है।
6 छात्रों की मांग पर एएमयू के सुलेमान डाइनिंग हॉल में रविवार को खाना दिया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए नोटिस ने खलबली मचा दी। जिसमें लिखा था कि मेनू में बदलाव किया गया है और चिकन की जगह बीफ बिरयानी दी जाएगी। इसके बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है।
7 उत्तर प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए हर जिले में यातायात थाने खोले जाएंगे. ऐसा सुझाव अपर पुलिस महानिदेशक ने सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष को दिया है. कहा कि अगर हर जिले में यातायात थाने खुलेंगे तो फिर कार्रवाई बेहतर हो सकेगी और ट्रैफिक के साथ ही सड़क सुरक्षा के कामों को बेहतर तरीके से अंजाम दिया जा सकेगा. इसके बाद कमेटी के अध्यक्ष अभय मनोहर सप्रे ने भी इस सुझाव को बेहतर माना है.
8 पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से महाकुंभ पर नौ फरवरी को 23 महाकुंभ मेला विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें अलग-अलग क्षेत्रों से संचालित होंगी. मेला विशेष गाड़ियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करना होगा. इसके अलावा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर भी जानकारी जुटा सकते हैं.
9 राज्य सरकार गाय और गोपालन को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर रही है। इसके पीछे मंशा बच्चों में गोवंश और उसके दुग्ध के महत्व की समझ विकसित करने की है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के 7713 गो आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने की व्यापक संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इन स्थलों पर 12.43 लाख निराश्रित गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है।
10 प्रदेश में विद्यालयों में छात्रों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी बनाने को लेकर की जा रही सख्ती के बीच शिक्षकों-कर्मचारियों को राहत मिली है। अब अपार आईडी न बनने पर उनका वेतन नहीं रोका जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।