03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच सीएम नीतीश को लेकर लालू यादव ने चौकाने वाला बयान दिया है। दरअसल उन्होंने बातचीत के दौरान कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। वह साथ में आएं और काम करें। वह अगर महागठबंधन के साथ आना चाहते हैं तो आ जायें। इस बयान ने सियासी गलियारे में हलचल तेज कर दी। साथ ही एनडीए खेमे की बेचैनी भी बढ़ा दी है।

2 आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर निशाना साधा। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि कल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पत्रकार वार्ता कर प्रमाण दिखाया था कि कैसे 22 नवम्बर को भाजपा ने चुपचाप से दिल्ली में कुछ मंदिर और कुछ बौद्ध स्थलों को तोड़ने का आदेश पास कर दिया। आगे उन्होंने बीजेपी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया।

3 आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के नए गवर्नर के तौर पर शपथ ग्रहण की. उन्होंने हाथ जोड़कर इस पद को स्वीकार किया। बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान 30 दिसंबर को पटना पहुंचे थे. 24 दिसंबर 2024 को केंद्र सरकार ने बिहार समेत कई अन्य राज्यों के राज्यपाल बदले थे. केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार की जिम्मेदारी मिली है.

4 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे मन में संदेह है कि साल 2026 के बाद केंद्र सरकार बचेगी या नहीं. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे और एक बार केंद्र सरकार अस्थिर हो गई तो इसका असर महाराष्ट्र पर भी पड़ेगा.’

5 जनवरी 2025 में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी, इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ‘यूसीसी और वन नेशन वन इलेक्शन’ जैसी कई पहल देश को आगे ले जा सकती हैं। “मैं इसके लिए उत्तराखंड के सीएम को धन्यवाद देता हूं। यूसीसी और ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जैसी कई पहल देश को आगे ले जा सकती हैं…भाजपा शासित राज्यों और अन्य राज्यों को भी इसे लागू करना चाहिए। सिर्फ विरोध के लिए इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए.”

6 राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बिहार के मुख्यमंत्री के लिए गठबंधन के दरवाजे हमेशा खुले हैं वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आप उनसे यह पूछते रहते हैं, वह और क्या कहेंगे? उन्होंने यह सिर्फ आप सभी को शांत करने के लिए कहा है।”

7 बीजेपी नेता शाहजाद पूनावाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। आतिशी जी, अप्रैल 2024 में रामनवमी के दौरान दो मंदिरों को तोड़ने का आदेश किसने जारी किया था? आपके ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने। इससे पहले, 2023 में भी दिल्ली हाईकोर्ट ने यह दिखाया था कि आपने 50 साल पुराने मंदिर को तोड़ने की साजिश रची।

8 दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल फर्जी मतदान के जरिए चुनाव जीतना चाहते हैं। हमने खुद देखा कि संजय सिंह का नाम सुलतानपुर की नगर पालिका परिषद की वोटर लिस्ट में है। नई दिल्ली से उनका नाम, साथ ही तिलक नगर से भी वोटर लिस्ट में उनका नाम है।

9 पंजाब में किसानों का धरना और अनिश्चित अनशन जारी है। उनकी वही मांगें हैं जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थीं लेकिन अभी तक लागू नहीं की गई हैं। केजरीवाल ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अपने वादे से मुकर गई और किसानों से बात तक नहीं कर रही। कहा कि यदि किसानों को कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी।

10 आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान से सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वहीं इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पार्टी का स्टैंड एक तरह से साफ कर दिया है. केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कहा, “छोड़िए न लालू जी क्या बोलते हैं लालू जी क्या नहीं बोलते हैं… ये लालू जी से जाकर पूछिए. हम लोग एनडीए में हैं और मजबूती से हैं.” इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव कह रह रहे हैं कि नए साल में नई सरकार बनाएंगे. इस पर ललन सिंह ने कहा, “छोड़िए न, कौन क्या बोलता है उस पर हम प्रतिक्रिया देते रहें?”

Related Articles

Back to top button