लालू यादव ने नीतीश को दिया वापसी का ऑफर, ‘मुख्यमंत्री के लिए दरवाजे खुले हैं’

4PM न्यूज नेटवर्क: बिहार की राजनीति में सियासी पारा हाई है। नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में बदलाव की आहट भी तेज हो गई है। पूर्व सीएम लालू यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। सूत्रों के मुताबिक लालू का ऑफर इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि नीतीश कुमार भाजपा से नाराज हैं। आपको बता दें कि लालू के इस ऑफर ने बिहार की राजनीति में हंगामा और सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर से अपना पाला बदल सकते हैं? हालांकि इन सब कयासों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू के ऑफर पर अपना रिएक्शन दिया है।

नए साल के मौके पर लालू यादव ने कहा है कि उनके दरवाजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए खुले हैं, और वह चाहें तो साथ आ सकते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि नीतीश कुमार भले ही भाग जाते हैं लेकिन हमने उन्हें माफ कर दिया है। लालू यादव का यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को किया खारिज

सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को खारिज कर दिया है। नीतीश कुमार ने लालू के बयान पर कहा कि “क्या बोल रहे हैं.. छोड़िये न।” वहीं दूसरी तरफ JDU के प्रमुख नेता विजय चौधरी ने भी लालू यादव के ऑफर पर पलटवार किया है। विजय चौधरी ने साफ तौर पर कहा है कि हमारी पार्टी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है, पार्टी और सीएम दोनों का स्टैंड साफ है कि  हम NDA में है और NDA में ही रहेंगे। वहीं इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव को अंदर से जानते हैं। लालू प्रसाद यादव सिर्फ डरे हुए हैं।

वहीं इस मामले में RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर कि सीएम नीतीश कुमार के लिए गठबंधन के दरवाजे हमेशा खुले हैं, तेजस्वी ने कहा- “आप उनसे यह पूछते रहते हैं, वह और क्या कहेंगे? उन्होंने यह बात आप सभी को शांत करने के लिए कही है।”इसके अलावा तेजस्वी ने कहा है कि 2025 नीतीश कुमार के लिए अलविदा वाला साल साबित होगा और नए साल में बिहार में नई सरकार का गठन होगा। वहीं नीतीश कुमार की भाजपा से नाराजगी की खबरें इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, इन खबरों की वजह से इंडी गठबंधन भी इस उम्मीद में है कि जल्द ही नीतीश कुमार वापसी कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
  • साल 2024 में नीतीश कुमार ने जनवरी महीने में ही गठबंधन का साथ छोड़कर NDA में वापसी की थी।
  • अब एक बार फिर बिहार की राजनीति में बदलाव की आहट तेज हो गई है।

 

Related Articles

Back to top button