03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया। केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ नामांकन करने पहुंचे। वहीं बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सीएम आतिशई ने कालकाजी सीट से नामांकन किया था। आम आदमी पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है।
2 नए कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा कि “उस कार्यालय में हमने ढोल-ताशों के साथ लोगों को खुशियां मनाते देखा है, कुछ उदासी के क्षण भी देखने को मिले… कांग्रेस को और इस देश को उस कार्यालय ने बहुत कुछ दिया। हम पूरी सकारात्मक भावना से आज इंदिरा भवन की तरफ रूख कर रहे हैं।“
3 किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन जारी है। अनशन के 51वें दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी गई। पंजाब सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों से विचार-विमर्श की बात कही। वहीं डल्लेवाल की हालत गंभीर है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका शरीर पानी भी नहीं पी पा रहा है।
4 भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने विश्वास जताते हुए दावा किया कि पार्टी दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा, यह चुनाव दिल्ली की जनता लड़ रही है, विकल्प के लिए लड़ रही है, विकास के लिए लड़ रही है…और मुझे लगता है कि जब लोग चुनाव लड़ते हैं तो नतीजे भी अच्छे आते हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
5 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा कि, “लगभग 140 साल बाद कांग्रेस को अपना खुद का भवन मिलने जा रहा है। ये भवन, कांग्रेस के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए इसके फैसले होंगे। ये पूरे देश की जीत होगी।”
6 कालकाजी से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर आरोप लगाया है कि उनके पिताजी ने आतंकी अफजल गुरू के लिए कैंपेन चलाया था. साथ ही उन्होंने कहा, ”आतिशी मार्लेना के नाम से नामांकन भरा है और वोट आतिशी सिंह के नाम से वोट मांग रही हैं.”
7 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिला अस्पताल में सामने आई अव्यवस्था को गंभीरता से लिया है। उन्होंने अस्पताल में तत्काल सभी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बस हादसे के मृतकों के परिजनों को राहत धनराशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
8 भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सतीश उपाध्याय के साथ, वह मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र को बदल देंगी। उन्होंने कहा, “हम यहां बीजेपी के लिए भारी समर्थन देख रहे हैं। दिल्ली अब बदलाव चाहती है, बहाने नहीं… मैं मालवीय नगर के मतदाताओं से 5 फरवरी को कमल का बटन दबाने का अनुरोध करता हूं… मैं वादा करता हूं कि सतीश उपाध्याय और मैं मिलकर ऐसा करेंगे।
9 हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल पर रेप के आरोप के बाद जमकर सियासत हो रही है। वहीं इसी बीच कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ”बीजेपी का चाल-चरित्र चेहरा सामने आ गया है. बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की जो बात करते थे, ऐसा लगता है कि बीजेपी नेताओं से ही बेटियों को बचाओ. उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, मामला सरकारी नौकरी के बदले रेप का है.”
10 बिहार में इन दिनों सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस द्वारा आयोजित चूड़ा-दही भोज में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव शामिल होंगे। लालू यादव के इस भोज में शामिल होने से बिहार में सियासी पारा चढ़ सकता है। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि पशुपति पारस को लालू यादव का सहारा मिलने से उनकी राजनीतिक स्थिति मजबूत हो सकती है जबकि एनडीए को थोड़ा नुकसान हो सकता है।