संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया भारत के संविधान का अपमान: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद ने आरएसएस प्रमुख के बयान को बताया देशद्रोह
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत ने संविधान पर हमला किया। यह देशद्रोह और संविधान का अपमान है। राहुल गांधी ने कहा कि कल मोहन भागवत ने कहा कि संविधान हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं है। लेकिन इसके बाद भी पंजाब, कश्मीर, पूर्वोत्तर में हमारे हजारों कार्यकर्ता मारे गए। मगर कांग्रेस फिर भी कुछ खास मूल्यों के लिए खड़ी रही है। हम इस इमारत में उन मूल्यों को देख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी दुनिया स्वयं से बाहर पर ध्यान केंद्रित करती है, जबकि भारतीय सोच का तरीका स्वयं को समझने के बारे में है। भारत में भी स्वयं के बारे में दो दृष्टिकोण हैं, जो संघर्ष है। एक हमारा संविधान का विचार और दूसरा आरएसएस का विचार है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत हर 2-3 दिन में देश को यह बताते हैं कि वे स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं? कल उन्होंने जो कहा वह देशद्रोह है। भागवत ने कहा कि संविधान अमान्य है और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अमान्य थी। भारत में उन्हें सार्वजनिक रूप से यह कहने की हिम्मत है। किसी अन्य देश में अगर वे ऐसा कहते तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता और उन पर मुकदमा चलाया जाता। यह कहना कि भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली हर भारतीय का अपमान है। अब समय आ गया है कि हम इस बकवास को सुनना बंद करें, क्योंकि ये लोग सोचते हैं कि वे बस रटते रहेंगे और चिल्लाते रहेंगे।
देश की आवाज को कुचलना चाहते हैं भागवत
राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो लोग सत्ता में हैं, वे तिरंगे को सलाम नहीं करते, राष्ट्रीय ध्वज को नहीं मानते, संविधान को नहीं मानते और भारत के बारे में उनका नजरिया हमसे बिल्कुल अलग है। वे चाहते हैं कि भारत को एक छायादार, छिपा हुआ और गुप्त समाज चलाए। वे चाहते हैं कि भारत को एक आदमी द्वारा चलाया जाए और वे इस देश की आवाज को कुचलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ी जातियों और आदिवासियों की आवाज को बंद करना चाहते हैं। यह उनका एजेंडा है और मैं कहना चाहूंगा कि इस देश में कोई भी दूसरी पार्टी नहीं है जो उन्हें रोक सके। उन्हें रोकने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस है। इसका कारण यह है कि हम एक वैचारिक पार्टी हैं और हमारी विचारधारा कल नहीं उभरी है। हमारी विचारधारा आरएसएस की तरह हजारों साल पुरानी है और हम हजारों सालों से आरएसएस की विचारधारा से लड़ रहे हैं।
कांग्रेस के नये मुख्यालय का सोनिया गांधी ने किया उद्घाटन
खरगे-राहुल और प्रियंका रहे मौजूद
करीब पांच दशक पुराने कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय का पता अब बदल कर 9ए कोटला रोड हो गया है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया। पार्टी का नया मुख्यालय छह मंजिला है, जिसे इंदिरा गांधी भवन के नाम से पुकारा जाएगा। पार्टी मौजूदा 24 अकबर रोड कार्यालय को यथावत रखेगी। उद्घाटन से पहले पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इसे पार्टी अपने विशिष्ट कार्यों के लिए इस्तेमाल करेगी। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने दिसंबर, 2009 में नए भवन की आधारशिला रखी थी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।
24 अकबर रोड कांग्रेस का दफ्तर 1978 में उस वक्त बना, जब पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही थी। इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पार्टी लोकसभा का चुनाव हार गई थी और तमाम नेता पार्टी छोडक़र जा रहे थे।
ऐसे समय में 1980 के चुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सत्ता में फिर वापसी हुई थी।
डल्लेवाल के अनशन का 51वां दिन, सरकार मौन
111 किसान भी खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 51वां दिन है। आज से उनके समर्थन में 111 किसान खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। खनौरी बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। उधर किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मोदी सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को नहीं माना तो वह और बड़ा आंदोलन करेगा।
हरियाणा पुलिस के डीएसपी किसानों के साथ बैठक करने पहुंचे थे, लेकिन कोई बातचीत नहीं बनी। किसानों ने कहा कि वह बॉर्डर के समीप अनशन करेंगे। बीकेयू सिद्धूपुर के प्रधान और खनौरी मोर्चा की अगुवाई के रहे काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक 111 किसानों का जत्था आमरण अनशन करेगा और डल्लेवाल के साथ अपने प्राणों की आहुति देगा।
डल्लेवाल का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी सेहत हर दिन बिगड़तीजा रही है। कांग्रेस नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि किसान बहुत भावुक हैं और उनका मानना है कि वे डल्लेवाल के बलिदान से पहले अपना बलिदान दे देंगे।
18 के बाद देशभर में सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा : टिकैत
इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के साथ एक बड़ी बैठक की थी। बैठक के बाद टिकैत ने कहा था कि देश में फिर बड़े किसान आंदोलन की जरूरत है। इसकी मांग उठ रही है. उन्होंने कहा कि शहर, दर शहर वह घूम रहे हैं। सभी का मानना है कि देश में कठोर शासक के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। उन्होंने ने 18 जनवरी को एक बड़े फैसले लेने का ऐलान भी किया है। वहीं, किसान नेता ने इस बात की भी जानकारी दी है कि 26 जनवरी को भी चार साल से चली आ रही परंपरा के मुताबिक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। टिकैत ने कहा है कि सरकार 18 जनवरी से पहले बड़ा कदम उठाए, नहीं तो देशभर में किसान उनके खिलाफ फिर से मोर्चा खोल देंगे।
हाईकोर्ट का अहम फैसला, तलाक लिए बिना अलग रह रही महिला करवा सकती है गर्भपात
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि तलाक लिए बिना अपने पति से अलग रह रही महिला पति की सहमति के बिना भी गर्भ समाप्त कर सकती है।
महिला ने अपने पति की सहमति के बिना अपना 18 सप्ताह का गर्भ समाप्त करने के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल को निर्देश देने की मांग की थी। याची ने बताया कि गर्भपात के लिए निर्धारित अवधि से अधिक का गर्भ नहीं होने के कारण उसकी गर्भावस्था चिकित्सकीय रूप से समाप्त की जा सकती है।
महाकुंभ
संगम घाट पर आयोजित प्रयागराज महाकुंभ में वृंदावन से आए अनिरुद्धाचार्य महाराज ने गाड़ी पर बैठकर प्रयागराज आए श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
प्रदेश में कोहरे व बारिश से बढ़ी ठिठुरन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मकर संक्रांति के अगले दिन पूरे प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बिगड़ गया है। कुछ जिलों में बुधवार की सुबह घना कोहरा देखा गया तो कहीं पर हल्की बारिश से सुबह शुरू हुई। नए विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला।
बुधवार के लिए मौसम विभाग ने बुंदेलखंड व आगरा क्षेत्र के 16 जिलों में गरज चमक संग वज्रपात और 18 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बलिया आदि में मंगलवार को कोहरे की घनी चादर की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। इटावा, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर सात डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडे रहे। वहीं बुधवार के लिए 42 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि ज्यादातर जगहों पर घने कोहरे के साथ पछुआ हवा अभी ठंड का अहसास कराती रहेगी।
लखनऊ में होगी बारिश
राजधानी के मौसम में फिर से बदलाव की आहट है। घने कोहरे और गलन के बीच बृहस्पतिवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही संग हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं। मंगलवार को सुबह की शुरुआत घने कोहरे और गलन भरी हवाओं के साथ हुई। देर सुबह हुई गुनगुनी धूप ने मकर संक्रांति की रौनक बढ़ा दी। हालांकि शाम होते ही पछुआ हवाओं के जोर से गलन व ठंड फिर से हावी हुई। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार के बाद मौसम में फिर से बदलाव के संकेत हैं।