03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बेशक कहें कि वह केंद्र सरकार व उपराज्यपाल के साथ समन्वय बनाकर और जम्मू को साथ लेकर चलेंगे, लेकिन उनके लिए यह आसान नहीं होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता व सांसद आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को एक पत्र लिखकर नई सरकार पर दबाव बना दिया है।

2 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेताओं के नाम हैं. सूची में सचिन पायलट, कन्हैया कुमार और इमरान प्रतापगढ़ी को भी जगह दी गई है.

3 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान खुद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उस 70000 करोड़ के सिंचाई घोटाले का जिन्न बाहर निकाल दिया है जिसके आरोप स्वयं उनपर लगते रहे हैं। अब अजित पवार ने अपने एक बयान में आर.आर.पाटिल का नाम लेते हुए निशाना अपने चाचा शरद पवार पर साधा है जो इस समय उनके प्रबल राजनीतिक विरोधी बन चुके हैं।

4 त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सभी विभाग अपनी तरफ से सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में दिवाली और छठ के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं…जिससे यात्रियों को त्योहरों के मौके पर किसी तरह की परेशानी न हो…ये नजारा गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन का है…जहां लोग बिना किसी परेशानी के आसानी से यात्रा कर रहे हैं.

5 पंजाब में धान की खरीद और लिफ्टिंग में देरी के कारण मंडियों में अव्यवस्था का माहौल है। किसानों ने सोमवार को डीसी दफ्तरों का घेराव किया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी भी आज भाजपा कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करेगी। पंजाब में अब तक 60.63 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है।

6 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार ने दीवाली से पहले छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देकर खुशखबरी दी है। 1992 बैच के ओम प्रकाश सिंह और अजय सिंघल को पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। 1998 बैच के विकास कुमार अरोड़ा सौरभ सिंह हरदीप सिंह दून और राजेंद्र कुमार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

7 उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कर्नाटक के हुबली में रन फॉर यूनिटी में भाग लिया। प्रह्लाद जोशी ने कहा, “सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया…कल उनकी जयंती से पहले आज ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है…इसमें शामिल होने के बाद मैं विजयपुरा जाऊंगा.

8 बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि शुरू से ही कांग्रेस अपनी कमियों और अपनी हार को चुनाव आयोग और ईवीएम पर थोपती आ रही है। हरियाणा में क्या स्थिति हुई, किस तरह से उनके नेता आपस में लड़े—वहां की जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। उनके झूठ के माहौल को जनता ने नकार दिया। जब जनता का साथ उन्हें नहीं मिलता है, तो उन्हें बेचैनी होती है।

9 भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और कहा कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने आगे इस पर लोकतंत्र को कमजोर करने और लोकतांत्रिक संस्थानों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने का आरोप लगाया। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ”चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है. कांग्रेस एक लोकतंत्र विरोधी पार्टी है।

10 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी को प्रकाश पर्व दिवाली की बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे ​दिल्ली के हेल्थ मॉडल को पूरे देश में लागू करें.

 

Related Articles

Back to top button