‘BJP सांसद ने मुझे अंदर जाने से रोका’, धक्का-मुक्की के आरोपों पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई सामने

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही वहीं संसद परिसर में भाजपा सांसद ने भी विपक्षी सांसदों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर) को सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसमें भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि उन्हें राहुल गांधी ने धक्का देकर गिरा दिया। जिसे लेकर सियासत गरमाई हुई है।

राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई सामने

इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने उसके दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दे दिया जिसकी वजह से वह गिर गए और उन्हें चोट लग गई। सारंगी और मुकेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन आरोपों पर अब राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे अंदर जाने से रोका जा रहा था। वहां बीजेपी के लोग खड़े थे और अंदर जाने से रोक रहे थे, मौके पर धक्का मुक्की होने लगी और लोग गिर गए, ये लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं।

राहुल ने आगे कहा कि ‘यह आपके कैमरे में हो सकता है. मैं संसद के मेन गेट से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, BJP सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ…हां, ऐसा हुआ (मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया)। लेकिन धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं होते। यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। BJP सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में मुख्य मुद्दा ये है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।

गौरव गोगोई ने भाजपा सांसदों पर लगाया आरोप 

वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने एक्स हैंडल पर कहा कि आज मैंने देखा कि बीजेपी सांसद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी धमकी दे रहे थे। बीजेपी सांसदों के हाथ में लाठियां थीं। मैंने अपनी आंखों से देखा कि कैसे मल्लिकार्जुन खड़गे को धमकाया जा रहा था, धक्का दिया जा रहा था।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • संसद में आज भारी बवाल देखने को मिला है।
  • BJP और कांग्रेस ने एक-दूसरे के सांसदों पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है।

 

Related Articles

Back to top button