03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सवाल उठाते हुए साइबर हमले की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि दुश्मन देश पहले भी भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर साइबर हमले की कोशिश कर चुके हैं। राउत ने कहा कि विमान उड़ान भरने के 30 सेकेंड में ही क्रैश हो गया जिससे संदेह होता है।

2 हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर बागवानी, जैविक खेती, विदेशी दौरों और निर्माणाधीन सैन्य धाम के निर्माण में गड़बड़ी और अनियमितता के आरोपों सहित आय से अधिक संपत्ति के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने मंत्री गणेश जोशी को 23 जुलाई तक अपना पक्ष रखने को कहा है। याचिकाकर्ता से भी जवाब का प्रति उत्तर देने को कहा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 जुलाई की तिथि नियत की है।

3 बजट घोषणाओं को लेकर हरियाणा सरकार एक्टिव नजर आ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार ने काम शुरू कर दिया है। डॉ. साकेत कुमार ने 79 घोषणाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। शिक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के लिए कहा गया है।

4 प्लेन हादसे को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए और वह भी व्यापक तरीके से। इसकी सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए। सिर्फ यह कहकर पीछा नहीं छुड़ाया जा सकता कि यह एक एक्सीडेंट था। गृह मंत्री जी ने इसे एक्सीडेंट कहा, आप ऐसे कैसे कह सकते हैं? जिम्मेदारी तय कीजिए। यह देखा जाना चाहिए कि इसमें क्या कमी रही। उन्होंने कहा कि एक ऐसी टीम बनाई जाए, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ शामिल हों।

5 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है, “मैं तो परिवर्तन करने के लिए राजनीति में आया था कोई धंधा करने नहीं.” दरअसल, पंजाब में कांग्रेस के लिए वक्त-वक्त पर मुसीबत खड़ी करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी से खासा नाराज दिख रहे हैं. उनका कहना है, “पिछले 30 साल से जितनी भी सरकारें पंजाब में आईं, सभी को माफिया चलाता था, लेकिन मैं आज भी अपने असूलों पर कायम हूं.”

6 आरएलडी नेता मलूक नागर ने कहा कि अहमदाबाद में हुई घटना पूरे देश को झकझोरने वाली थी। इससे पूरा देश हिल गया है। अब लोग यात्रा करने से पहले भी सोचने लगे हैं। इस घटना को लेकर सरकार बहुत ही संवेदनशील है और हर पहलू से इसकी जांच कराकर यह पता लगाना चाहती है कि यह घटना कैसे हुई, इसे किस तरह रोका जा सकता था और इसके पीछे क्या कारण हैं। सरकार इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

7 महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के प्रसिद्ध शनि शिंगणापुर मंदिर में बड़ा फैसला लिया गया है. मंदिर ट्रस्ट ने 167 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. इनमें 114 कर्मचारी मुस्लिम समुदाय से हैं. ट्रस्ट ने इस कार्रवाई का कारण अनुशासनहीनता और प्रशासनिक अनियमितताएं बताया है. वहीं आपको बता दें कि ट्रस्ट के अनुसार, कुछ कर्मचारी पिछले 5 महीने से बिना सूचना के काम पर नहीं आ रहे थे. जिन विभागों से कर्मचारी हटाए गए हैं, उनमें कृषि, कचरा प्रबंधन और शिक्षा विभाग शामिल हैं.

8 दिल्ली की रेखा सरकार साफ़ सफाई को लेकर एक्टिव नजर आ रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी दिल्ली को स्वच्छ रखने के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा की है। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए अध्यादेश लाएंगी। उन्होंने दिल्लीवासियों से पर्यावरण प्रहरी बनने की अपील की है ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने खजाना तो साफ किया लेकिन शहर की धूल नहीं।

9 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वोटरों को साधने के लिए राजनेता लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वहीं इसी बीच खबर है कि मंगनी लाल मंडल ने बिहार आरजेडी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ गाड़ी से पार्टी कार्यालय पहुंचे. नामांकन के वक्त राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती भी मौजूद थी. बता दें कि मंगली लाल मंडल आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे।

10 केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जांच चल रही है। भारत सरकार, DGCA इसकी गहन जांच करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए जो भी एहतियाती कदम उठाने होंगे, उठाएगी। जिन लोगों की जान गई है उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा, हम घायलों का ख्याल रख रहे हैं। गंभीरता से जांच की जाएगी…”

 

Related Articles

Back to top button