03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वोटरों को साधने के लिए तरह-तरह के वादे किये जा रहे हैं। वहीं इसी बीच बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन देने की बात कही है. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी.

2 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पोस्टर वार जारी है। इसी बीच पूरे पटना में एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें भैंस के ऊपर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कार्टून बनाया गया है. हाथों में लालटेन लिए तेजस्वी यादव भैंस पर आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं लालू यादव विक्ट्री का साइन दिखाते नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘मेरा बाप चारा चोर है, मुझे वोट दो’. ऐसे में इस पोस्टर को लेकर सियासत गरमा गई है।

3 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून यानी की आज पूरे भारत और दुनिया भर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। योग शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक तंदुरुस्ती और भावनात्मक स्थिरता को बढ़ावा देता है। इसी कड़ी में जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शामिल हुईं इस दौरान उन्होंने योग किया।

4 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 21 जून को बताया कि पुणे विद्यापीठ के 700 संस्थानों में योग किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से योग को दुनिया भर के सभी देशों ने अपनाया है। “हमें खुशी है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के परिसर में एक अद्भुत कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाराष्ट्र में ‘वारी’ की एक प्राचीन परंपरा है, जहाँ लाखों वारकरी भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए पैदल जाते हैं।

5 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि उन्होंने हरियाणा के लिए 9 बड़ी घोषणाएं कर दी हैं. सीएम नायब सैनी ने ऐलान किया है कि श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में ‘अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र’ के लिए एक विशाल हॉल का निर्माण किया जाएगा. वहीं, हरियाणा की सभी यूनिवर्सिटी में योग पर रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए ‘योग लेखक प्रोत्साहन’ योजना लागू की जाएगी.

6 भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि योग विश्व को भारत का उपहार है। “आज हमें बेंगलुरु दक्षिण में 2 हजार से अधिक योग साधकों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का अवसर मिला। बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावास वाले कई देशों के महावाणिज्यदूतों ने हमारे साथ भाग लिया। योग विश्व को भारत का उपहार है। योग का ज्ञान और आकर्षण सार्वभौमिक और कालातीत दोनों हैं।

7 ईरान और इजरायल के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने सरेंडर करने से साफ मना कर दिया है। इसी बीच खामेनेई के कुछ पुराने पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने महिलाओं के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की किताब का भी जिक्र किया है।

8 पीएम मोदी पर कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है। वहीं इसी बीच कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें बार-बार यह कहने की बजाय कि “कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया”, यह सोचना चाहिए कि उन्होंने खुद अपने कार्यकाल में क्या किया है. रंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद पर बैठने के बाद भी नरेंद्र मोदी ऐसी बातें करके जिम्मेदारी से बच नहीं सकते.

9 हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलेगा। कांग्रेस प्रदेश मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल ने अपनी रिपोर्ट पार्टी शीर्ष नेतृत्व को सौंप दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अंतिम निर्णय लेंगे। अभी तक सामने आई खबरों के मुताबिक रजनी पाटिल को इसका जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने अपनी जो रिपोर्ट हाइकमान को सौंपी है उसमें सभी वरिष्ठ नेताओं, पूर्व में पार्टी के पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष की राय को भी शामिल किया गया है।

10 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में भारी बारिश से उत्पन्न हालात को लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने जल जमाव की समस्या से निपटने, इन्फ्रास्ट्रक्चर के नुकसान की रिपोर्ट भेजने, कंट्रोल रूम सक्रिय रखने और सर्पदंश जैसी मौसमी बीमारियों के लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button