03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने पर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच इस मामले को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिसने छत्रपती संभाजी महाराज का अपमान किया है उन्हें जरूर जेल में डालना चाहिए.

2 खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की। विदेश मंत्री जब चैथम हाउस से एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कार में बैठ गए तो उनकी गाड़ी के सामने एक शख्स आ गया। उसने नारेबाजी शुरू कर दी और तिरंगे झंडे का अपमान किया। इस घटना पर विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है।

3 त्रिभाषा नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वे भाषा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उपमुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि एक राष्ट्रीय पार्टी का हिस्सा होने के नाते, राज्य कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के फैसलों का पालन करेगा। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “कर्नाटक पहले से ही अपने रुख के लिए प्रतिबद्ध है। सबसे पहले, हम अपनी भाषा की रक्षा करना चाहते हैं, यही हमारी मंशा और प्रतिबद्धता है। हम एक राष्ट्रीय पार्टी में हैं; हम अपनी राष्ट्रीय पार्टी के अनुसार चलेंगे।

4 यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में पकड़े गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी पर बोलते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने चरमपंथियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि “खालिस्तानियों को यूपी सरकार और अन्य सरकारों द्वारा पकड़ा जा रहा है, पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस ने भी इसमें भूमिका निभाई है। पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस द्वारा यह दूसरी गिरफ्तारी है।

5 जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माननीय तेजस्वी यादव जी, 15 साल तक आपके माता-पिता ने शासन किया। यदि आपकी कही गई बातों को सही माना जाए कि 15 साल में गाड़ी बदल दी जाती है, तो इसका मतलब यही हुआ कि लालू यादव और राबड़ी देवी राजनीतिक रूप से खटारा हो चुके हैं। जो व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर अपने माता-पिता का अपमान करे, उससे बिहार की जनता क्या उम्मीद कर सकती है?

6 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने आवास पर लोगों से मुलाकात और बातचीत की। बता दें कि लोग उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। इस दौरान लोगों ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को बुके देकर सम्मानित किया। इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लोगों से बातचीत करते हुए काफी खुश नजर आई।

7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उत्तराखंड दौरे पर मुखवा गांव में मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल पर पूजा-अर्चना की और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने भव्य हिमालय के दर्शन किए और यह यात्रा मुखीमठ को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

8 बीआरएस नेता के कविता ने कहा कि अमेरिका में तेलंगाना के एक छात्र की मौत “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण” है और उन्होंने तेलंगाना सरकार और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वे इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें और शव को घर ले जाएं। उन्होंने अमेरिका में भारतीय छात्रों को हिम्मत रखने की सलाह दी और आश्वासन दिया कि भारत सरकार और दूतावास उनकी मदद के लिए आगे आएंगे।

9 इन दिनों दिल्ली का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता और उपाध्यक्ष डॉ. नरेश चावला को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया है। उन पर रजिस्ट्रार डॉ. गिरीश त्यागी को गलत तरीके से सेवा विस्तार देने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं। डॉ. त्यागी से सेवा विस्तार के दौरान किए गए भुगतानों को वसूलने के आदेश भी दिए गए हैं।

10 हरियाणा में इन दिनों कांग्रेस पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच हरियाणा कांग्रेस के नए प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संगठन को लेकर फीडबैक लिया. बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के नेताओं और विधायकों ने विधायक दल के नेता का फैसला जल्द करने की मांग की. हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र से ठीक पहले गुरुवार की शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button