सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर बड़ा अपडेट, मुख्य भूमिका में नजर आएंगी प्रीति जिंटा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड के जानें मानें अभिनेता सनी देओल अपनी एक्टिंग को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का धमाकेदार ट्रेलर आ चुका है। फिल्म में एक्टर हाथ में पंखा लिए दुश्मनों का खात्मा करते नजर आ रहे हैं। फिल्म को दर्शक 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में देख सकते हैं। वहीं इस बीच उनके अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा हो रही है। सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ इसी साल रिलीज होगी।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘लाहौर 1947’ हाल के समय की सबसे बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म में तीन दिग्गज सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। दर्शक इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि सनी देओल एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर लॉन्च
सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘जाट’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि “मैं बड़े प्रोजेक्ट्स करना चाहता था और अब सपना पूरा हो रहा है। ‘लाहौर 1947’ इसी साल आ रही है।” फिलहाल फिल्म किस दिन रिलीज होगी? इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। आमिर खान इस फिल्म के निर्माता हैं और फिल्म में सनी और प्रीति जिंटा की जोड़ी एक ऐतिहासिक कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आएंगी। इस मूवी में शबाना आजमी भी अहम किरदार में नजर आएंगी और आमिर खान फिल्म में कैमियो रोल में दिखेंगे। इस फिल्म को लेकर उनकी ऊर्जा इसे एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव बनाने का वादा करती है।
आपको बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी इस ऐतिहासिक कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए तैयार है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जो न सिर्फ एक दमदार विषय को उठाती है, बल्कि सिनेमा में नए आयाम भी जोड़ने का वादा करती है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- सनी देओल की फिल्म जाट साल की दूसरी तिमाही की शुरुआत में यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- गोपीचंद मालिनेनी की ओर से लिखित और निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह हैं।
- मैथरी मूवी मेकर्स की ओर से निर्मित ये फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।