03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने नई रामेश्वरम-ताम्बरम (चेन्नई) रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई। यह रेलगाड़ी पंबन ब्रिज से होकर गुजरी। पीएम मोदी ने रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु के लोगों को ये तोहफा दिया है। इस पुल से रेलगाड़ी गुजरेगी और साथ ही ये पुल उठ भी सकता है जिससे जहाजों को रास्ता दिया जाएगा।
2 वक्फ विधेयक को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है। अब ये विधेयक कानून बन चुका है जिसे लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर है। वहीं इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने इसका विरोध किया है। एआईएमपीएलबी ने कहा है कि वह सभी धार्मिक, समुदाय-आधारित और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय करके वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का नेतृत्व करेगा।
3 महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी भूंचाल आया हुआ है। राजनेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं इसी बीच शिवसेना शिंदे गुट के सांसद धैर्यशील माने ने कोल्हापुर में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि उनकी पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे कागजों पर भले ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन वे लोगों के दिलों में प्रदेश के सीएम हैं.
4 बीते दिनों चर्चा में रही संजौली मस्जिद मामले में नया अपडेट सामने आया है। बता दें कि इस मामले में शनिवार को सुनवाई टल गई। अब अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। हिमाचल वक्फ बोर्ड को जवाब देना था लेकिन शिमला बार काउंसिल के एक सदस्य के निधन के कारण अधिवक्ता पेश नहीं हो पाए। देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भारत भूषण ने कहा कि सरकार और प्रशासन को अब सद्बुद्धि आ गई है।
5 वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। राजनेताओं की इसपर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के कामकाज में काफी सुधार की जरूरत है और संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित करने से यह संभव हो पाएगा.
6 हिमाचल प्रदेश में सीएम सुक्खू लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। वहीं इसी बीच सुक्खू सरकार ने 31 मार्च 2025 तक दो वर्ष की निरंतर सेवा पूरी करने वाले संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने शर्तों को पूरा करने वाले कर्मियों की सेवा नियमित करने की घोषणा की है.
7 शिरोमणि अकाली दल को नया अध्यक्ष मिलने वाला है। उम्मीद है कि इसी महीने नया अध्यक्ष मिल सकता है। आपको बता दें कि 8 अप्रैल को शिअद के वर्किंग कमेटी की बैठक में अगले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव होगा। सुखबीर बादल के नाम पर मुहर लग सकती है। बैठक में भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठे। वहीं आपको बता दें कि अगले हफ्ते उपचुनाव के प्रत्याशी का भी एलान होगा।
8 आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 11 अप्रैल से ओडिशा में लागू हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 11 अप्रैल को भुवनेश्वर में एक भव्य समारोह में लाभुकों को विधिवत कार्ड आवंटित करेंगे। इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही महिला सदस्यों के लिए अतिरिक्त पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा।
9 हरियाणा में कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को निकालने का मामला गरमाता जा रहा है। वहीं अब इसे लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया है कि 1.20 लाख युवाओं में से 1.10 लाख युवा 2020-21 या उसके बाद लगे हैं। ऐसे में उन्हें सेवानिवृत्ति आयु तक नौकरी से नहीं हटाने की नीति का लाभ नहीं मिलेगा। अभी तक 1200 कर्मचारियों को निकाला जा चुका है।
10 राम नवमी पर मुंबई में सुरक्षाबलों की तैनाती पर भी उद्धव ठाकरे के सांसद संजय राउत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं, हिन्दू त्योहारों को ज्यादा सुरक्षा देते हैं. माहौल बनाने का काम करते हैं. दरअसल मुंबई पुलिस ने अंधेरी, डोंगरी, सहित कई इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए स्थानीय नेताओं को नोटिस जारी किया गया है। जिसे लेकर राउत ने तंज कसा है।