12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार एक्टिव मोड में नजर आ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना में जीविका समूहों की भी मदद ली जाएगी। ताड़ के पेड़ों के साथ उसका रस उतारने वाले टैपर और मालिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। जीविका समूहों के साथ टैपर तथा ताड़ के पेड़ों को संबद्ध किया जाएगा। साथ ही ताड़ के पेड़ों से निकाले जाने वाले नीरा के संग्रहण की भी मॉनिटरिंग होगी। इससे नीरा की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।
2 राष्ट्रपति की मुहर के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है. वहीं इसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है इसी बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने एक बार फिर आपत्ति दर्ज की है. इसे लेकर सामना संपादकीय में दावा किया गया है, “वक्फ बिल और हिंदुत्व का कोई संबंध नहीं है. वक्फ संशोधन विधेयक का हिंदुत्व से क्या संबंध है? मुसलमानों की संपत्ति पर सरकारी नियंत्रण लाने के लिए मोदी सरकार ने यह विधेयक लाया. यह सीधे तौर पर प्रॉपर्टी वॉर है. इसमें हिंदू-मुसलमान का मुद्दा कहां है?”
3 राजधानी दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है ऐसे में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में रतन लाल साहदेव मार्ग पर पुलिया निर्माण काम की औपचारिक शुरुआत की। इस पुलिया के निर्माण से हजारों स्थानीय निवासियों को सीधी राहत मिलेगी और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह सब कुछ डबल इंजन सरकार की ताकत से संभव हो सका है।
4 हरियाणा को भी अब फिल्म सिटी की सौगात मिलने वाली है. दरअसल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भूमि की पहचान कर ली गई है और परियोजना के लिए सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी का काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. सैनी ने कहा कि गुरुग्राम में एक और फिल्म सिटी विकसित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस चरण के लिए भूमि चयन प्रक्रिया अभी प्रगति पर है.
5 भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, “राम नवमी का पवित्र पर्व देश का त्यौहार है। हमें इसको मिलकर मनाना चाहिए…आज भारत जो विकसित देशों की श्रेणी में आ रहा है, उसके पीछे एक ही मंत्र है, वो है-राम के आदर्श और उन्हीं आदर्शों पर देश चल रहा है। मैं इस पवित्र त्यौहार पर सभी को बधाई देता हूं…”
6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुराधापुरा पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके संयुक्त रूप से महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ करेंगे – यह भारत सरकार द्वारा समर्थित एक परियोजना है. वे आज महो-ओमानथाई रेलवे लाइन के रेलवे ट्रैक का भी शुभारंभ करेंगे.
7 बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने संसद द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने पर विपक्षी पार्टी के सदस्यों की आलोचना की और कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे संविधान विरोधी हैं. सिन्हा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को विस्तृत चर्चा के बाद संसद के दोनों सदनों ने पारित कर दिया. लोकतंत्र के मंदिर संसद में हुई बहस में विपक्षी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.
8 आज नवरात्रि का अंतिम दिन है और रामनवमी का भी पावन अवसर है. ऐसे में आज के दिन बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी कालकाजी मंदिर पहुंचीं और विधिवत तौर पर दर्शन-पूजन किया. सीएम रेखा के आसपास काफी भीड़ देखने को मिली. उन्होंने दिल्लीवासियों के लिए मां से आशीर्वाद भी लिया.
9 पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने नशे के खिलाफ पदयात्रा की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ‘जन यात्रा’ बन गई है, क्योंकि स्थानीय लोग और छात्र इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज चौथा दिन है और यह ‘जन यात्रा’ बन गई है। स्थानीय लोग इस अभियान में शामिल हो रहे हैं। बड़ी संख्या में छात्र इस अभियान में शामिल हो रहे हैं… मेरी इच्छा थी कि इसे ‘जन यात्रा’ बनाया जाए और इसे केवल ‘राज्यपाल यात्रा’ तक सीमित न रखा जाए… यह तो बस एक शुरुआत है, अब लोगों को इसे अपने गांवों में आगे बढ़ाना है.
10 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओकओवर के परिसर में एक पेड़ गिर गया। यह पेड़ फंगस से खोखला हो चुका था और सड़क के आर-पार अटक गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना ने शहर में असुरक्षित पेड़ों की समस्या को उजागर कर दिया है। दैनिक जागरण पहले से ही ऐसे खतरों से सचेत करता रहा है।