03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पाकिस्तान की ओर से कल रात किए गए ड्रोन हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार सुबह स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंचे, जहां जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने यहां पूंछ में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.
2 भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना के मुताबिक 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि को पाकिस्तान की ओर से हमले की कई कोशिशें की गईं, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम किया. इसे लेकर देश के कई राज्यों में अलर्ट है, जिसमें राजस्थान भी शामिल है. वहीं इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “भारतीय सेना हर तरह की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम है. राजस्थान की सीमा पर भी पाकिस्तान की हरकतों का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
3 भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में राजनेताओं की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है। वहीं इसी बीच लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी से बड़ी अपील कर दी है। दरअसल उन्होंने एक बार फिर से अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, वन्दे मातरम, विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं। मैं तेज प्रताप यादव, पिता-लालू प्रसाद यादव, निवासी-पटना, राज्य-बिहार, बतौर पायलट भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं।
4 भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी की IPL को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि आज भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की बैठक के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया. आज से कोई मैच नहीं होगा. अब BCCI की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की है. वहीं बता दें क पड़ोसी शहरों जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद से चल रहे संस्करण के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे।
5 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी सजगता से हो और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राजस्थान पाकिस्तान का सीमावर्ती राज्य है, इसलिए उच्चतम मानकों का अनुपालन करते हुए प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए।
6 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मुख्यालय, आईटीओ में आज दोपहर 3 बजे एयर रेड सायरन का परीक्षण किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह परीक्षण लगभग 15-20 मिनट तक चलेगा। वहीं बता दें कि विज्ञप्ति में आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे इस दौरान शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार के दहशत से बचें। यह केवल एक नियमित परीक्षण है, जिसका उद्देश्य सिस्टम की कार्यकुशलता सुनिश्चित करना है।
7 भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दोनों तरफ से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा, ”मौजूदा तनाव के कारण हमारे लोग प्रभावित हो रहे हैं. यह दोनों पक्षों की ओर से संयम बरतने और तनाव कम करने का समय है, क्योंकि निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.”
8 झारखंड सरकार ने बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है। कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा। इससे झारखंड राज्य खनिज विकास निगम की भूमिका सीमित हो जाएगी। साथ ही कैबिनेट ने 34 प्रस्तावों को मंजूरी दी जिनमें मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना और एक विश्वविद्यालय का नाम बदलना शामिल है।
9 कांग्रेस ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बेंगलुरु में चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के पास केआर सर्किल से मिन्स्क स्क्वायर तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। मार्च के दौरान, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ सशस्त्र बलों द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की और अपना समर्थन दोहराया। उन्होंने एक बयान में कहा, “हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हम सभी भारतीय सशस्त्र बलों के साथ हैं।
10 बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए राज्य को सभी अस्पतालों में 12000 बेड चिह्नित करने और सभी आईसीयू और वेंटिलेटर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं.



