05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 संभल हिंसा को लेकर अभी भी चर्चा जोरों पर हैं। इसी बीच संभल हिंसा पीड़ित परिवारों से समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन ने मुलाकात की और सपा पार्टी की ओर से 5-5 लाख रुपये के चेक सौंपे गए। दरअसल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में सपा का एक डेलीगेशन संभल गया था, जिसने गेस्ट हाउस में संभल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की, उस दौरान पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंप दिए।
2 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने संभल घटना में मारे गए लोगों के परिवार से सहानुभूति रखते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दलों को पीड़ित परिवारों से मिलने जाना चाहिए। हालांकि श्री राहुल गांधी जी पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे लेकिन उन्हें गाजियाबाद में ही रोक लिया गया। अब सपा का प्रतिनिधि मंडल जा रहा है अच्छी बात है, लेकिन बीएसपी के ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद को भी जाना चाहिए।
3 अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले यूपी सरकार के अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर चर्चा में बन हुए हैं। दरअसल उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था. हनुमान जी पर दिए गये बयान पर ओपी राजभर ने कहा कि, “भगवान राम क्षत्रिय कुल में पैदा हुए थे, तो हनुमान जी भी किसी कुल में पैदा हुए होंगे.” ऐसे में अब उनका ये बयान सुर्खियां बटोर रहा है।
4 महाकुंभ मेला 2025 की तैयारी के लिए निरंजनी अखाड़ा ने प्रयागराज में धार्मिक झंडे स्थापित किए। कुंभ मेला, दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समारोहों में से एक, भारत में आयोजित होने वाला एक भव्य आध्यात्मिक त्योहार है। यह दुनिया भर से लाखों भक्तों और पर्यटकों को आकर्षित करता है, जो आशीर्वाद लेने, अनुष्ठान करने और पवित्र नदियों में अपनी आत्मा को शुद्ध करने के लिए एकत्रित होते हैं।
5 यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार महिला विधायकों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश की 48 और उत्तराखंड की 8 महिला विधायक शिरकत करेंगी. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जो 8 जनवरी 2025 कानपुर में होना संभावित है. आयोजन को लेकर जिले के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं.
6 वाराणसी में सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखकर पीपल के पेड़ की पूजा की। साथ ही महिलाओं ने पीपल वृक्ष के फेरे लगाए। हिन्दू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है। दरअसल ऐसी मान्यता है कि महिलाओं द्वारा सोमवती अमावस्या का व्रत रखने से पति की आयु लम्बी होती है। साथ ही महिलाओं का सुहाग बना रहता है और उसके घर कभी दु:ख की काली छाया भी नहीं पड़ता है।
7 संभल में शाही जामा मस्जिद के पास खाली जमीन पर एक पुलिस चौकी बनाने का काम चल रहा है। 24 नवंबर, एक अदालत के दौरान हिंसा भड़कने के बाद संभल प्रशासन और पुलिस ने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के बाद, यह पता चला कि संभल से सांसद, समाजवादी पार्टी नेता जिया-उर-रहमान बर्क कथित तौर पर बिजली चोरी में शामिल थे। अधिकारियों ने क्षेत्र की एक मस्जिद में एक अवैध बिजली स्टेशन का भी पता लगाया, जो लगभग 100 घरों को बिजली की आपूर्ति करता था।
8 किसान नेता यूनियन नेता राकेश टिकैत सोमवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे। इस दौरान राकेश टिकैत ने किसानों से बातचीत की। वहीं कुछ किसानों ने फूल बरसा कर राकेश टिकैत का स्वागत किया। इसके बाद राकेश टिकैत ने किसानों से बातचीत की। किसानों का आरोप है कि लगातार किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
9 समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को हिंसा से प्रभावित संभल में पहुंचा. यहां प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की.इस दौरान पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद सपा सांसद इकरा हसन ने बड़ा बयान दिया है. सपा सांसद इकरा हसन ने कहा है कि देखिए पार्टी की तरफ से छोटी सी मदद है. संविधान के हिसाब से हम सबको चलना होगा. पीड़ित के परिवार से मिले हैं. देश में जो कानून है उसका पालन करना है.
10 यूपी के कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन खान के ऊपर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली आईआईटी की छात्रा ने खान पर एक और आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि एसीपी मोहसिन खान के पास उसकी अंतरंग वीडियो और फोटो है जिसका दुरुपयोग एसीपी कर सकता है.