05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव प्रयागराज आएं और डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति पाएं. महाकुंभ में डुबकी लगाने से इंसान के सारे पाप धुल जाते हैं।
2 लखनऊ हत्याकांड में जान गंवाने वाली अस्मा और उनकी चार बेटियों का संभल में दफनाया गया। गरीबी रेखा में जीने वाले मायके पक्ष के लोगों ने पहले उधार के पैसों से लखनऊ तक का सफर तय किया और फिर शवों को घर लाकर दफनाने के लिए चंदा जुटाया।
3 उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। अनिल राजभर ने कहा कि तैयारियां अंतिम चरण में है। अब सरकार, प्रशासन और जनता को 13 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। मेहमानों और श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां पूरी हो गयी हैं।
4 कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि वीर सावरकर का स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं था वे तो अंग्रेजी की मुखबरी किया करते थे। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के कॉलेज का नाम रखना था तो स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखते या स्वर्गीय मनमोहन सिंह के नाम पर रखते जिनका अर्थव्यवस्था में भी बहुत बड़ा योगदान था।
5 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल के पहले जनता दर्शन में गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही समाधान का भरोसा दिलाया. योगी आदित्यनाथ ने, सबको आश्वस्त किया कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. इलाज में मदद का आश्वासन दिया. दबंग-भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
6 महाकुंभ 2025 को देखते हुए उत्तर रेलवे ने नए साल पर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. जिससे न सिर्फ यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा बल्कि वो उनकी जेब के लिए भी फायदेमंद होगा. रेलवे ने लखनऊ से जाने वाली तीन दर्जन से ज्यादा विशेष ट्रेनों के नंबर बदलकर उनके सामान्य नंबर कर दिए हैं, जिसके साथ अब उनका किराया भी कम हो गया है.
7 कासगंज दंगे में मारे गए चंदन गुप्ता की हत्या में शामिल 28 लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाने के लिए बड़े-बड़े अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हुई है। जो घटना में शामिल आरोपी हैं, उनको कटघरे में खड़े करने का काम उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में हुआ है।
8 योगी सरकार सरकार प्रदेश के लोगों को नए साल पर बड़ी सौगात देने जा रही है, ये सौगात बस से सफर करने वाले लोगों के लिए है. यूपी परिवहन निगम में इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी, ये बसें पांच जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचना शुरू हो जाएंगी. महाकुंभ की तैयारियों के बीच इलेक्ट्रिक बसों का यूपी परिवहन निगम में शामिल होना योगी सरकार की बड़ी सौगात मानी जा रही है.
9 प्राकृतिक विधि से प्रदूषित जल के शोधन की प्रक्रिया का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में उद्घाटन किया. इस प्रक्रिया के तहत शहर के 15 बड़े मोहल्लों का जो नालों से निकलते हुए गंदा पानी राप्ती नदी में गिरता था, अब वह शोधित होकर नदी में जाएगा. इस जल की मात्रा प्रतिदिन 200 एमएलडी है जो नदी में गिरता है. लेकिन, अब इसको “फाइटो रिमेडियेशन” पद्धति से शुद्ध करते हुए नदी तक पहुंचा जा रहा है.
10 कानपुर में आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण मामले की जांच में जुटी एसआईटी ने फॉरेंसिक विभाग को रिपोर्ट के लिए रिमाइंडर भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि छात्रा के मोबाइल व लैपटॉप व अन्य उपकरणों की फॉरेंसिक रिपोर्ट को साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया जाएगा।