05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। ऐसे में नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है। उन्होंने सपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी नौ सीटों पर चुनाव जीतने जा रही है। हमारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा बेनकाब हो चुकी है। जनता ने उन्हें नकार दिया है। आमजन भाजपा के साथ है।

2 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ओबीसी आरक्षण मिलना चाहिए। एएमयू को अल्पसंख्यक दर्जा देने पर बहस हो रही है लेकिन यह कैसे हो सकता है कि जिस विश्वविद्यालय को केंद्र से बजट मिलता हो वहां अल्पसंख्यकों को 50 प्रतिशत कोटा देने की तैयारी हो रही है। यहां भी एससी ओबीसी बच्चों को कोटा मिलना चाहिए।

3 उत्तर प्रदेश में मदरसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में मदरसा एक्ट को बरकरार रखने के पक्ष में फैसला सुनाया है. वहीं इसे लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मदरसों को लेकर जो फैसला सुनाया था. उससे मदरसा में पढ़ने वाले लाखों छात्रों में मायूसी थी. उम्मीद की सिर्फ एक ही किरण बाकी थी कि सुप्रीम कोर्ट जाया जाए. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मदरसों में बच्चों की तालीम में भी सुधार होगा.

4 कानपुर में अखिलेश ने कहा है कि एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाऊन शुरू हो गया है। अब इतने दिन नहीं रहेंगे जितने दिन रह चुके हैं। जिन्होंने अपने ऊपर सही मुकदमे हटाए हैं उतने ही दूसरों पर झूठे मुकदमे लगाए हैं। जो जितना बड़ा संत होता है वह उतना कम बोलता है। अखिलेश ने कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी।

5 उत्तरा प्रदेश के वाराणसी में बीते द‍िनों एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां भदैनी में हुए पांच हत्याओं के मामले में आरोपी विशाल गुप्ता को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का विशेषज्ञ होने के कारण विशाल ने पुलिस को चकमा दे रखा है। अहमदाबाद मुंबई और तमिलनाडु में पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।

6 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज खजांची 8वां जन्मदिन मनाया. ये वहीं खजांची है जिसका जन्म नोटबंदी के दौरान उस वक्त हुआ था जब उसकी मां बैंक के सामने लाइन में लगी हुई थी. सपा अध्यक्ष ने ही उसे ये नाम दिया था. सपा हर साल नोटबंदी के विरोध के प्रतीक के तौर पर इस बच्चे का जन्मदिन मनाती है. अखिलेश यादव ने इस मौके पर उसे एक साइकिल भी गिफ्ट दी.

7 मेरठ में मानवता और इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, दो महिलाओं ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. दोनों महिलाओं ने तीन दिन के पांच पिल्ले, जिनकी आंख भी नहीं खुली थी. पिल्लों की आवाज इन्हें इतनी नगवार गुजरी की अपनी संवेदनाओं को खत्म कर कुत्ते बच्चों को जिंदा जला दिया. अब एनिमल केयर सोसाइटी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है.

8 बरेली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पद पर रहे अनीस अंसारी अपने ही संगठन की पदाधिकारी से विवाहेत्तर संबंध के मामले में फंस गए हैं। अनीस और महिला की बातचीत की कई ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने से सियासी हलके में खलबली मची है। किरकिरी होने पर पार्टी ने अनीस अंसारी से इस्तीफा ले लिया है। शनिवार को महिला नेता अपने बच्चों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की।

9 राज्य कर विभाग के सबसे भ्रष्ट और खराब छवि वाले अधिकारियों की सूची शासन ने मांगी है। इस संबंध में प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज ने समीक्षा बैठक में सभी जोनल आयुक्तों और संयुक्त आयुक्तों को निर्देश दिए हैं। प्रत्येक जिले में सचल दल और विशेष जांच दल (एसआईबी) के एक-एक सर्वाधिक भ्रष्ट अधिकारियों के नाम मांगे गए हैं।

10 प्रयागराज महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री और ग्रीन कुंभ के रूप में आयोजित करने का योगी सरकार ने संकल्प लिया है। एक तरफ जहां कुंभ मेला प्रशासन इसके लिए निरंतर प्रयत्न कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अखाड़ों और संतों के महाकुंभ के एजेंडे में भी सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ पर्यावरण संरक्षण का एजेंडा शामिल हो गया है।

 

Related Articles

Back to top button