05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच आपको बता दें कि 24 नवंबर को हुए पथराव और हिंसा के मामले में पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान फरहत के रूप में हुई है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
2 रोडवेज बस अड्डों को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि प्रदेश की रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं देने के लिए परिवहन विभाग की ओर से खास तैयारी की गई है. इसके तहत राजधानी लखनऊ के कैसरबाद और जानकीपुरम बस स्टेशनों समेत 54 बस स्टेशनों का कायाकल्प करने की तैयारी की गई है. जहां पर लोगों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी. सरकार पीपीपी मॉडल पर इनका कायाकल्प कराएगी.
3 सपा सांसद के बयान को लेकर NDA सरकार में खलबली मची हुई है। वहीं इस बीच प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा के नेताओं की ओर से की जा रही बयानबाजियों पर अपनी प्रतिक्रिया वक्त की। उन्होंने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते सम्भल की घटना हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस लोगों को भड़का रही है।
4 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आगामी एक दिसंबर को 1200 ऐसी गरीब बेटियों की शादी बेहद खास बनने जा रही है जिनके परिवार के लिए शादी के संसाधन जुटाना पहाड़ तोड़ने जैसा मुश्किल था. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की इन बेटियों की शादी सरकार करा रही है. इसके लिए एक दिसंबर को गोरखपुर में होने वाले भव्य समारोह में आशीर्वाद देने के लिए सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे.
5 संभल घटना को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच संभल में हुए हिंसा के मामले में बोलते हुए सपा नेता वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाई-इलेक्शन में जो धांधली हुई थी, उस धांधली को छिपाने के लिये और दूसरा अडाणी वाले मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिये संभल की घटना को अंजाम दिया गया है।
6 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने बिल्कुल सही कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। क्योंकि जिन लोगों ने दंगा फैलाने में सहयोग किया, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन बीजेपी की सरकार दुर्भाग्य से इसको साम्प्रदायिक चश्मे से देख रही है। जान लीजिए कि चिंगारी का खेल बुरा होता है। उत्तर प्रदेश को दंगों की आग में मत झुलसाइये।
7 बरेली रिंग रोड के निर्माण के लिए शासन ने 800 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस धन से किसानों को मुआवजा वितरित किया जाएगा और सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रिंग रोड परियोजना के तहत 29.9 किलोमीटर लंबे मार्ग में तीन रेलवे ओवरब्रिज 17 अंडरपास और तीन चौराहे बनाए जाएंगे। सभी कार्य एक ही परियोजना के तहत किए जाएंगे।
8 झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड को लेकर अभी भी सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है। वहीं इसी बीच अग्निकांड में 10 बच्चों की तुरंत और आठ की इलाज के दौरान मौत होने के बाद भी सरकार न सिर्फ चुप है बल्कि मुख्य आरोपी को बचा रही है। यह आरोप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लगाया है। उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक घटना के बाद यह साफ हो गया है कि मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा मानकों के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया गया। वहां किस कदर भ्रष्टाचार था।
9 अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के काशी महानगर की बैठक अस्सी स्थित श्री रामानुज कोट प्रांगण में हुई। मुख्य वक्ता प्रदेश के प्रभारी राजू भारद्वाज ने बताया कि डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के निर्देशानुसार महाकुंभ में 90 हजार राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा के लिए मौजूद रहेंगे। परिषद महाकुंभ में थ्री लेयर के टेंट में 10 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था के साथ ही दो लाख लोगों को प्रतिदिन भोजन कराएगी।
10 अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है। दरअसल राष्ट्रद्रोह वाद में कंगना रनौत के लिए स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह ने धारा 200 सीआरपीसी के तहत अधिवक्ताओं के बयान दर्ज होने के बाद नोटिस भेजा था। जिसमें लिखा था कि अगर विपक्षी को अपना पक्ष रखना है तो व्यक्तिगत रूप से या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में पेश हों।