07 बजे तक की बड़ी खबरें

 

1 उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा और 5 युवकों की मौत के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में SIT से जांच कराने की मांग की गई है। हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों ने संभल में फायरिंग और बर्बरता की है, उन पर कार्रवाई की जाये।

2 समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव कहा कि ”हम चाहते हैं कि संभल घटना पर लोकसभा में चर्चा हो. स्पीकर ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस पर चर्चा कराएंगे. इसका पूरा रोडमैप है जिसके जरिए यूपी पुलिस लोगों को परेशान और बरगला रही है.” …हम कह रहे हैं कि यह सुनियोजित तरीके से किया गया है…”अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर शिव मंदिर पर दावा करने वाले एक मुकदमे पर उन्होंने कहा, “सत्ता में बैठे लोग इस देश को पीछे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। वे नहीं चाहते कि युवाओं को रोजगार मिले। वे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक दिशा में काम कर रहे हैं।

3 उत्तर प्रदेश स्थित संभल में हुई हिंसा के बाद गुरुवार को शाही जामा मस्जिद से लगातार अनाउंसमेंट की गई. लाउडस्पीकर के जरिए की गई अनाउंसमेंट में लोगों से शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज घरों से ही अदा करने या फिर अपने-अपने घरों के नजदीक मस्जिद में करने की गुजारिश की गई. अनाउंसमेंट करते वक्त कहा गया कि लोग अपनी दुकान खोले अपने-अपने काम पर जाए।

4 अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर शिव मंदिर पर दावा करने वाले मुकदमे पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “यह एक संवेदनशील मामला है। अगर कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है तो हमें इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. यह जांच का विषय बन गया है. इसलिए, जांच की जाएगी और तथ्य प्रस्तुत किए जाएंगे।”

5 संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि “वसुली उन लोगों से होनी चाहिए जिन्होंने संभल को इस आग में झोंका है। और संभल को आग में झोंकने का काम सीधा-सीधा पुलिस प्रशासन का है और मैं ये बात किसी न किसी बुनियाद और आधार पर कह रहा हूं, हवा में नहीं कह रहा हूं।“

6 बरेली-बदायूं जिले की सीमा पर बने अधूरे पुल से कार गिरने पर तीन लोगों की मौत के मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सकती है। घटना की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक जाएगी। इसके बाद ही विभागीय जांच और कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि अप्रोच रोड बहने के बाद भी आवागमन बाधित करने के लिए प्रभावी अवरोधक न लगाए जाने के लिए अभियंताओं को जिम्मेदार माना गया गया है। इस मामले में शासन स्तर से कार्रवाई होनी है।

7 कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि पीएम मोदी को अजमेर शरीफ दरगाह से जुड़े मामले को देखना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार पर पूजा स्थल कानून को दरकिनार करने का आरोप लगाया और ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी चीजें पूरे देश में आग लगा देंगी।

8 समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव रांची के मोरहाबादी मैदान में पहुंचे। जहां जेएमएम नेता और मनोनीत सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद की शपथ ली। बात दें कि इस दौरान इन दो नेताओं के अलावा अन्य कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।

9 उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा घाटा दिखाते हुए प्रदेश की बिजली कंपनियों को चलाने के लिए पीपीपी मॉडल पर निजी क्षेत्र को हिस्सेदारी देने की बात चल रही है. जिसके खिलाफ विभाग में इसका विरोध शुरू हो गया है. इसको लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संगठन समिति ने बैठक कर ऐलान किया है कि वह निजीकरण के फैसले के खिलाफ बड़े स्तर पर जन संपर्क अभियान और जन पंचायती करेगी. इसमें पहली जन पंचायत 4 दिसंबर को वाराणसी में होगी.

10 उत्तर प्रदेश के लखनऊ अयोध्या हाईवे पर पॉलिटेक्निक चौराहे के आगे लगने वाले जाम को लेकर हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पॉलिटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर तक करीब 8 से 10 किलोमीटर के दायरे में एलिवेटेड रोड बनाने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे शुरू किया है जिसकी रिपोर्ट 15 दिन में आ जाएगी.

Related Articles

Back to top button