05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 यूपी में इन दिनों सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता अजय राय ने सीएम योगी पर तंज कसा है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि यूपी सरकार मदरसा बोर्ड पर नहीं काम कर रही है, डीएनए पर बोल रही है, कभी बांग्लादेश पर बोल रही है. उन्होंने कहा कि काम कौन करेगा. आज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्ट्राचार और कानून व्यवस्था चरम पर है. इस पर कौन बात करेगा, किसान की धान खरीद नहीं हो रही, इस पर कौन काम करेगा. उन्होंने कहा कि केवल लोगों को भटकाना बंद करिए, जनता का काम करिए.
2 अपनी मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं इसी बीच यूपी के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने किसानों के विरोध पर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसानों के खिलाफ है। जब तक किसान खुश नहीं हैं, तब तक यह देश खुश नहीं होगा।कहा कि सपा ने पहले भी किसानों और जानवरों के खिलाफ किसानों की मदद करने के लिए सरकार की नीति के बारे में सवाल उठाए थे।
3 यूपी सरकार ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में पिछले सात वर्षों में लगातार पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से गिरावट हो रही है। प्रदेश में वर्ष 2017 में जहां पराली जलाने के 8,784 मामले दर्ज किये गये थे, वहीं वर्ष 2023 में 3,996 ही मामले सामने आए हैं। अगर पिछले सात वर्षों में नजर डालें तो पराली जलाने के 4,788 मामलों में कमी दर्ज की गयी है। अन्नदाता पराली को जलाने की जगह उससे अपनी आय बढ़ा रहे हैं।
4 सुप्रिया सुले के बयान पर कुंवर दानिश अली ने प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने कहा कि कांग्रेस कहा कमजोड़ हुई है, और कांग्रेस कहा चुनाव हारी है। राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस लोकसभा का चुनाव जीती। यानी की लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। राहुल गांधी जी के ही कंधों पर ही इंडिया गठबंधन की संख्या बढ़ी। उसके बाद भी चुनाव हुए है, जिसमें हम झारखंड में हम जीते है।
5 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने कहा कि भारत के मुस्लिमों का आदर्श बाबर नहीं, बल्कि पैगम्बर मोहम्मद और सूफी-संत हैं। उन्होंने कहा कि पैगम्बर और सूफी संत मुसलमानों के आदर्श हैं। भारतीय संस्कृति पर उन्हें गर्व है। सूफी संतों की दरगाहें हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव और गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक हैं, लेकिन सांप्रदायिक शक्तियां देश के माहौल को खराब करना चाहती हैं। सुमन ने यह बयान रविवार को संजय प्लेस स्थित आहार रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में दिया।
6 इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी चाहती है कि इंडिया गठबंधन जारी रहे और साथ मिलकर चुनाव लड़े। फिलहाल गठबंधन के नेता खड़गे साहब हैं।” महाराष्ट्र में एसपी के एमवीए छोड़ने पर उन्होंने कहा, ”वहां के लोग जिस तरह के बयान दे रहे हैं, ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. लोगों के पास यह सोचने का दिमाग नहीं है कि क्या कहना चाहिए और कब कहना चाहिए.’
7 बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों का किरावली के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित बजरंग ढाबे पर शराबियों से विवाद हो गया। सुरक्षाकर्मी वृंदावन से लौटते समय ढाबे पर खाना पैक कराने गए थे। ढाबे पर पहले से मौजूद नशे में धुत तीन युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ढाबे और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
8 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के साथ 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को परखा। भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक अफसरों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे पर किसी तरह की कमी न रहने की हिदायत दी। जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में मिली जीत पर खुशी जताई।
9 केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू में आज महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने खास तौर से गुरु परंपरा के बारे में बहुत ज्ञान दिया. उन्हें सिख भाईचारे, सिख गुरुओं और परंपरा के बारे में काफी जानकारी है. साथ ही उन्होंने कहा वह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करके धन्य हो गए हैं. बाबा गोरखनाथ के आशीर्वाद से योगी आदित्यनाथ आज यूपी के मुख्यमंत्री हैं, आज भी नाथ परंपरा को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचा रहे हैं.
10 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए लगातार अनेक योजनाएं चला रही है. पशुपालकों को प्रोत्साहित कर रही है. यही वजह है कि दूध के उत्पादन में यूपी ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ रखा है. बेसिक एनिमल हसबेंडरी स्टैटिक्स 2023-24 के आंकड़ों के अनुसार देश में दूध का कुल उत्पादन 239.30 मिलियन टन है. इसमें उत्तर प्रदेश का योगदान करीब 16 फीसदी है. ये देश में सबसे ज्यादा है.