05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 बिजली निजीकरण का मामला इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि प्रदेश के लगभग 45 जिलों के बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर जिस फैसले पर पूरे उत्तर प्रदेश की निगाहें लगी हुई हैं वह संभवतः टल सकता है. बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर सरकार का फैसला मंगलवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में लिए जाने की संभावना थी. लेकिन, इस मीटिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रस्ताव को नामंजूर कर देंगे.
2 यूपी में योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 अरब 480 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति पर कब्जा वापस ले लिया है। वाराणसी में नगर निगम ने पिछले तीन महीनों में 458 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया है। इस अभियान के तहत तिलमापुर में तीन बीघा और रुस्तमपुर में छह बिस्वा सरकारी जमीन को कब्जे में लिया गया है।
3 हाथरस के सिकंदराराऊ में साकार विश्व हरि के सत्संग में भगदड़ मामले में आज 10 आरोपियों की न्यायालय में पेशी हुई। न्यायालय में आरोप तय किए जाने के लिए बहस हुई। आरोपी पक्ष के अधिवक्ता की बहस पूरी नहीं हो सकी है। अब कोर्ट ने इस मामले में 21 दिसंबर की तिथि नियत की है। अगली तारीख पर न्यायालय गिरफ्तार लोगों पर आरोप तय कर सकता है।
4 लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाए जाने का समर्थन किया है. जिसके बाद भाजपा ने इसे लेकर विपक्ष को घेरना शुरू कर दिया। वहीं इसी बीच राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा ये कोई गठबंधन बना लें इनका कोई औचित्य नहीं हैं. साथ ही कहा कि ‘उनका विरोध कांग्रेस से है, कांग्रेस के नेतृत्व को ये सभी नेता अक्षम मानते हैं. INDIA गठबंधन के सारे नेता ये सब सीधे कहने के बजाय ममता जी को नेतृत्व कर्ता मानते हैं, इनमें से कोई किसी को नेता नहीं मानते.
5 यूपी में इन दिनों लगातार बुलडोजर एक्शन बरकरार है। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रशासन ने 180 वर्ष पुरानी नूरी जामा मस्जिद के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए उसका एक हिस्सा ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई पूर्व सूचना और प्रशासनिक आदेश के तहत की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, जिसमें पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई थी।
6 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में जहां एक ओर महाकुम्भ 2025 श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा तो वहीं योगी सरकार मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद से दुनिया का सबसे बड़ा हेडकाउंट कर नया इतिहास बनाएगी। ऐसा अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में 40 करोड़ से 45 करोड़ के बीच श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आ सकते हैं।
7 बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लगातार आवाजें उठ रही हैं। नेताओं से लेकर आम जनता तक इसके खिलाफ है वहीं इसी बीच उत्तर-प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में चौक स्थित सर्राफा मार्केट में व्यापारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज प्रदर्शन किया है। जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए हैं।
8 समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि बीजेपी संविधान पर चर्चा क्यों करना चाह रही है। इन्हें लोगों के मौलिक अधिकारों पर चर्चा करनी चाहिए। क्योंकि यहां पर मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। संविधान की आत्मा तो मौलिक अधिकार से है, बिना मौलिक अधिकार के संधिवान बेकार है। वहीं मजदूरों को मुफ्त राशन दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल सही है।
9 सहारनपुर में रिंग रोड बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। बेहट रोड पर देवला से पुंवारका होते हुए हरोड़ा तक 14 किलोमीटर लंबा फोरलेन बनेगा। इस फोरलेन के बनने से शहर को पूरा रिंग रोड मिल जाएगा। इससे भारी वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। रिंग रोड बन जाने से लोगों को भी सुविधा होगी।
10 इंडिया गठबंधन में मतभेद एक बार फिर खुलकर सामने आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने का एलान किया है। वहीं कांग्रेस ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले को गठबंधन विरोधी करार दिया है। इस खींचतान से भाजपा को फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है।