05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 आजम खान की चिट्ठी को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। उन्होंने आजम खां द्वारा लिखे पत्र को लेकर बयान दिया। कहा कि सपा अंदरूनी कलह से जूझ रही है। उसके पास अब कोई एजेंडा नहीं बचा है। कहा कि सपा ने हमेशा अराजकतत्वों, गुंडों और षड्यंत्रकारियों का साथ दिया है। ऐसे ही लोगों को बढ़ावा दिया है।

2 महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए तत्पर है। महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार देश भर में रोडशो का आयोजन कर लोगों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दे रही है। इसी कड़ी में सहकारिता राज्य मंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और राज्य मंत्री असीम अरुण ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक भव्य रोड शो का नेतृत्व किया। मंत्रियों ने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और जनता को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

3 राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने हिस्सा लिया। उन्होंने अच्छा काम करने वाले शिक्षकों, छात्रों और शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने शिक्षकों से कहा कि वह नए प्रयोग करने पर जोर दें। हर साल का नया लक्ष्य तय करें और तकनीकी का बेहतर प्रयोग कर विद्यार्थियों को पढाएं।

4 अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण और फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन आरोपी बिजनौर और एक गाजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला है। आरोपियों ने बताया कि इवेंट के नाम पर अपहरण करने के बाद वसूली करते थे। दो अभिनेताओं के साथ उन्होंने वसूली की है।

5 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में कुंभ की तैयारियों को लेकर कहा कि वह कई कुंभ मेलों के साक्षी हैं लेकिन कुंभ 2025 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में जो तैयारियां चल रही हैं वो पहले कभी नहीं देखी गई। उन्होने कहा कि पहले ना कभी इतनी तैयारियां की गई थी, ना इतनी व्यवस्थाएं थी और ना इस लेवल पर डिजिटलीकरण था। साथ ही उन्होने ये भी कहा कि इस बार का कुंभ मेला लोगों की सोच से भी हटकर होगा।

6 संभल हिंसा को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। इस हिंसा को लेकर सांसद जिया-उर-रहमान बर्क के पिता ममलूक-उर-रहमान बर्क ने 24 नवंबर की हिंसा के बाद स्थानीय लोगों पर पुलिस द्वारा ‘अत्याचार’ किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक पुलिस व्यर्थ की गिरफ्तारियां नहीं रोकेगी, तब तक इलाके का माहौल नहीं सुधरेगा.

7 काशी में अब कहीं भी मीट नहीं बिकेगा। ये कहना है काशी के जिला अधिकारी का। दरअसल जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में महाकुंभ की तैयारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें उन्होंने सभी संबंधित विभागों को सौंपे गए कार्यों को 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी खुले मीट की बिक्री न हो। इसका अनुपालन हर हाल में कराएं।

8 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश में आज पूज्य भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर से पूर्व एक वृहद स्तर पर अटल रन का आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों और प्रतिभागियों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और पूज्य अटल जी को हृदय से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। अटल जी को पूरे भारत से, खासकर उत्तर प्रदेश से, काफी लगाव था। उन्हें हम सब आज यहां नमन करते हैं।

9 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर तैयारी जोरों-शोरों से जारी है। भगवा रंग में भारतीय संस्कृति हिंदू का प्रतीक माना जात है। इसी को देखते हुए यूपी में परिवहन निगम की रोडवेज बसों को भगवा रंग में बदला जा रहा है। अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले का आयोजन बहुत ही धूमधाम से होगा।

10 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT-BHU वाराणसी के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग 19वें EAI Bodynets 2024 सम्मेलन की मेजबानी करेगा. यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 15–16 दिसंबर को आयोजित होगा. इस आयोजन में विश्वभर के शोधकर्ता, शिक्षाविद, उद्योग विशेषज्ञ और प्रैक्टिशनर्स वायरलेस बॉडी एरिया नेटवर्क्स के क्षेत्र में प्रगति पर चर्चा करने के लिए एकत्रित होंगे.

Related Articles

Back to top button