क्रिसमस पर ट्राई करें ये हेल्दी ड्रिंक्स, जानिए रेसिपी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: साल खत्म होने को है लेकिन आखिर में भी एक त्यौहार है जिसे हम सभी मनाते हैं और वह है क्रिसमस। क्रिसमस का त्योहार बस कुछ ही दिन दूर है। बाजार और शॉपिंग मॉल में इस समय क्रिसमस की रौनक देखने को मिल रही है, इस समय शॉपिंग मॉल और मार्केट को बहुत ही सुंदर तरह से डेकोरेट किया जाता है। ऐसे में कई लोग घर पर ही इसे सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं और पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं। अगर आप भी इस साल क्रिसमस पार्टी अपने घर पर ऑर्गनाइज कर रहे हैं, तो मेहमानों को ये हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स सर्व कर सकते हैं। हर त्यौहार पर कुछ न कुछ खाने को बनाते हैं लेकिन कुछ ऐसी टेस्टी ड्रिंक्स बनाएं जिन्हें पीकर सभी लोग खुश हो जाएं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं ये ड्रिंक्स

रेड वेलवेट स्मूदी

  • इसे बनाना बहुत ही आसान है और यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छी है।
  • आप क्रिसमस के दिन इस रेसिपी को बना सकती हैं और सभी को खुश कर सकती हैं।
  • आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है ये रेसिपी।

सामग्री

  • कोकोनट मिल्क- 1 कप
  • खजूर- 2
  • केला- 1
  • चुकंदर- 1/2
  • कोकोआ पाउडर- 1 चम्मच

विधि

  • इस आसान स्मूदी बनाना को बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी में इन सभी सामग्री को डाल दें बढ़िया स्मूदी तैयार कर दें।
  • अगर आप ज्यादा मीठा पसंद करती हैं तो खजूर की मात्रा बढ़ा सकती हैं।
  • आप इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए दूसरे ड्राई फ्रूट्स भी दाल सकती हैं।

हॉट चॉकलेट

  • सर्दियों में पार्टी के दौरान आप मेहमानों के लिए हॉट चॉकलेट घर पर बना सकते हैं।
  • इसे बनाने के लिए एक पैन में दूध और कोको पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद मिश्रण को उबालने दें और बीच-बीच में चम्मच की मदद से चलाते रहें।
  • जब यह अच्छे से गर्म हो जाए, तो इसमें शक्कर और वनीला एसेंस डालें।
  • अब चॉकलेट डालकर अच्छे से मिक्स करें और चॉकलेट के पूरी तरह घुलने तक उबालें।

आंवला का शरबत

  • आंवला सर्दी के मौसम में सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, आप क्रिसमस पार्टी पर आंवला का शरबत भी बना सकते हैं।
  • इसे बनाने के लिए आंवला को अच्छे से धोकर काट लें, अब इसे पीसकर रस बना लें, पीसते समय एक गिलास पानी डालें।
  • आंवला के पेस्ट को मलमल के कपड़े से छान लें, अब एक पैन में आंवला पानी और चीनी डालकर उबालें।
  • जब ये अच्छे से मिक्स हो जाए तो गैस बंद कर दें और उसमें पुदीना के पत्ते और नींबू का रस डालें।
  • इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें, अब इसे छान लें, आंवला का शरबत अब पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=cjwQ6dxH9Es

Related Articles

Back to top button