05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज करने के बाद शुक्रवार को उनके घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला। नगर निगम ने घर के बाहर नालियों पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रहा।
2 सीएम योगी आज अयोध्या पहुंचे, मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद रामलला के दर्शन किए। इसके बाद धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए अशर्फी भवन पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अशर्फी भवन के पास मंडप में आयोजित पंच नारायण महायज्ञ में आहुति अर्पित की। इस मौके पर सीएम ने कहा कि श्रीहरि की कृपा से यह सृष्टि संचालित है।सीएम ने कहा कि विरासत को विस्मृत कर हम भौतिक विकास को नहीं बनाए रख सकते। विरासत और भौतिक विकास का समन्वय होना चाहिए।
3 समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर भाजपा की निंदा की और कहा कि सरकार को माफी की विपक्ष की मांग स्वीकार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक सुविचारित मॉडल है कि वे पहले असंवैधानिक, गैरकानूनी काम करते हैं और यदि आप इसका विरोध करते हैं, तो वे प्रशासन की मदद से आपके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। राज्यसभा में जिस प्रकार की भावना व्यक्त की गई वह बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी का अपमान है.
4 RSS प्रमुख मोहन भागवत में देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि ये सब बंद होना चाहिए कुछ लोग राजनीति चमकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. इसी बीच ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इन विवादों के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ बताया है.
5 आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद चन्द्रशेखर ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर जयराम रमेश की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी बाबा साहेब नहीं हैं. इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर असल में बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ है।
6 हिंसा के बाद से संभल लगातार चर्चा में बना हुआ है वहीँ इसी बीच संभल जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया ने बताया कि आज एएसआई की टीम ने संभल में कुल 24 स्थान पर सर्वे किया है जिसमें 19 कूप और पांच तीर्थ शामिल हैं उन्होंने कुल 24 जगह निरीक्षण किया है। कल राजस्व विभाग की टीम से हमने जो नाप तोल कराई थी वह भी इसी सर्वे का हिस्सा था ताकि सर्वे टीम का समय बच सके इसलिए कल पैमाईश राजस्व विभाग की टीम से करा ली गयी थी। सर्वे पूरा हो गया है।
7 सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ कथित बिजली चोरी को लेकर यूपी बिजली विभाग की कार्रवाई पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “जहां तक सांसद के खिलाफ मामले और आरोपों का सवाल है, उन्हें बिल या जुर्माना भरना चाहिए.
8 महाकुंभ 2025 को लेकर जोरों पर है। वहीं इसी बीच महाकुंभ के दौरान मार्ग चौड़ीकरण करने के लिए घरों को ध्वस्तीकरण करने के नोटिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने अगली सुनवाई तक नोटिस पर रोक लगाई है.
9 शहीद आशुतोष मिश्र का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मईलौटा पहुंचा। उनके बलिदान से देवरिया में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में मौजूद जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवार को सांत्वना दी। आशुतोष के बड़े भाई पत्नी बेटा बेटी और अन्य परिजन रोते-बिलखते रहे। गांव के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। हर तरफ आशुतोष मिश्र अमर रहे के नारे गूंजते रहे।
10 शामली में चर्चित डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर अपनी एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई. उन्होंने एक आपत्तिजनक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इस पोस्ट के खिलाफ बीजेपी की ओर से एक्स पोस्ट पर शिकायत की गई थी, जिसके बाद डीएसपी ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया. हालांकि इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.