रणवीर अल्लाहबादिया की कंट्रोवर्सी पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, हिंदुओं की आस्था से किया खिलवाड़
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Bageshwar_Dham1739367313.jpg)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस अब तक 7 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इसमें रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा शामिल हैं जो शो में जज थे। अब समय को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं इस बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने जो बोला है वह माफ करने के योग्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि ‘संस्कृति और सनातन संस्कृति के साथ जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं, निश्चित रूप से ये निर्दयी हैं और देशद्रोही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को कानूनी शिकंजा कसना चाहिए। हम एक प्रार्थना और करेंगे कि वेट एंड वॉच, इंतजार करना चाहिए कि किसी व्यक्ति की तह क्या है? उसकी हकीकत क्या है? और हकीकत जानने के बाद ही उस पर भरोसा करना चाहिए, उसमें जो इलाहाबादिया, रैना को जो नाम आया है, मीडिया द्वारा हमें पता लगा, वह बहुत ही निंदनीय था, घोर निंदनीय था, जो उसने असंवेदना वाली बातें की हैं, वो बहुत गंदी थी, उसे सुन पाना और कह पाना बहुत कठिन है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘हमने जो सुना है, उन्होंने बड़ी ही दुष्प्रभावी बात बोली है। निर्लज्जता का बात है। वह माफ करने योग्य नहीं है। उन्हें सबक सीखना चाहिए क्योंकि उन्होंने हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।’
महाराष्ट्र साइबर सेल ने जारी किया दूसरा समन
वहीं दूसरी तरफ मामला तूल पकड़ने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने अश्लील कमेंट पर माफी मांगी। उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट किया कि उनकी टिप्पणी न सिर्फ अनुचित थी बल्कि मजाकिया भी बिल्कुल नहीं थी। हालांकि उनकी माफी को देश की जनता ने स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में सबसे बड़ी वजह है कि कई शहरों में रणवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इसके अलावा समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से दूसरी बार समन भेजा गया है।