05 बजे तक की बड़ी खबरें
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/V_IMFhbyFfw-HD.jpg)
1 इन दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर लगातार हमला बोल रहे हैं। वहीं इस बीच आज उन्होंने सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर उन्होंने मिल्कीपुर चुनाव से लेकर विभिन्न मुद्दों पर भाजपा को घेरा। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मर गया है। चुनाव आयोग नोटिस भेजेगा तो कोर्ट में बात की जाएगी। वहां हमें अपनी बात और भी तफसील से रखने का मौका मिलेगा।
2 प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच झारखंड से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने कोडरमा से दो नई स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। श्रीगंगानगर से कोलकाता के बीच चलने वाली इन ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज में होगा जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं कोडरमा व प्रयागराज होते हुए धनबाद और टुंडला के मध्य कुंभ स्पेशल ट्रेन आज चलेगी।
3 आकाशवाणी के प्रतीक बन गए लोकप्रिय आवाज जुगानी रवींद्र श्रीवास्तव का निधन हो गया। बता दें कि भोजपुरी के कार्यक्रमों को अपनी प्रभावी आवाज से उन्होंने इतना लोकप्रिय बना दिया कि वह आकाशवाणी का प्रतीक बन गए। उनकी खास भोजपुरी संवाद अदायगी श्रोताओं में काफी पसंद की गई। हास्य व्यंग्य का उनका अंदाज उन्हें साहित्य की हर महफिल में विशेष स्थान दिलाता था।
4 राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा आज बाराबंकी पहुंचे। जहां उन्होंने जिला सहकारी बैंक सभागार में बजट पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कुंभ को गाली देने वालों के लिए नर्क में जगह बची है। जैसे वरुण को पवित्रता दिखती है, वहीं गिद्ध को हर जगह मांस के लोथड़े की तलाश रहती है। कुंभ जैसा बड़ा आयोजन करना आसान नहीं है। अमेरिका जैसे देश इस पर रिसर्च कर रहे हैं। आखिर प्रदेश सरकार ने इतना बड़ा आयोजन कैसे कर डाला।
5 सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर सपा नेताओं में भारी आक्रोश है। ऐसे में इसी बीच सपा नेता आई पी सिंह ने भी पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मनीष अग्रवाल हाई बीपी के मरीज़ है अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो उसके लिलए सीएम योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार होंगे.
6 महाकुंभ में बढ़ती श्रद्धालुओं की सख्या को देखते हुए यात्रियों के लिए खास इंतजाम किये गए हैं। वहीं वीकेंड भारतीय रेलवे ने ख़ास इंतजाम किये हैं। भारतीय रेल की ओर से विशेष प्रावधान किए गए हैं जिसके तहत आज से अगले तीन दिन तक प्रयागराज के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15, 16 और 17 फरवरी को नयी दिल्ली और वाराणसी के बीच प्रयागराज के रास्ते से वंदे भारत की स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
7 इन दिनों सरकार लगातार डिजिटलीकरण की तरफ ध्यान दे रही है। ऐसे में ”यूपी एआई सिनेर्जी कॉनक्लेव 2025” का आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में उद्योग जगत, शिक्षा क्षेत्र, नीति निर्धारकों और वैश्विक एआई विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस मौके पर कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एआई पर वैश्विक नेतृत्व की सराहना की और कहा कि एआई के क्षेत्र में किए जा रहे निवेश से भारत को भविष्य में वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी।
8 प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की पोल आए दिन खुलती नजर आ रही है। इसी बीच यूपी के फिरोजाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां फिरोजाबाद के आश्रम पद्धति स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहद खराब पाया गया। जब डीएम रमेश रंजन औचक निरीक्षण करने पहुंचे और वहां शिक्षक टैबलेट चलाने में भी नाकाम रहे और छात्र विज्ञान से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे पाए। डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए हैं।
9 राजधानी में डॉक्टरों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है। जहां बता दें कि राजधानी में खुले आयुष्मन आरोग्य मंदिर के डॉक्टर अब बिना पूर्व सूचना के गायब नहीं हो सकेंगे। उन्हें तय समय तक सेंटर पर ड्यूटी देनी होगी। ड्यूटी से गायब मिलने की सूचना पर अब उनकी सेवाएं समाप्त होगी। तीन बार नोटिस देने बाद मामला जिला स्वास्थ्य समिति में रखा जाएगा। जहां से मुहर लगने बाद डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त होगी।
10 गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने हालिया दिनों महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया उनके इस बयान के सामने आने के बाद से सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सांसद अफजाल अंसारी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.