दिल्ली में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर युवकों ने मचाया हुड़दंग, DMRC ने दी सफाई
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/jama-masjid-metro-station-1739618315.webp)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक आईएनए मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग मचाते और AFC गेट कूदकर बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में हैरान कर देने वाली बात ये है कि घटना के दौरान वहां CISF के जवान मौजूद नहीं थे, जिससे सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा है कि एक के बाद एक कई युवक AFC (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट कूदकर पार कर रहे हैं। वहीं कुछ युवक इस मौके पर वीडियो भी बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जब सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए तो DMRC ने सफाई जारी की। DMRC ने कहा कि यह स्थिति सिर्फ थोड़ी देर के लिए बनी थी और हालात कभी भी कंट्रोल से बाहर नहीं हुए थे।
DMRC ने दी सफाई
आपको बता दें कि यह वीडियो INA मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां कुछ युवक ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट के ऊपर से कूदकर निकलते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस दौरान वहां CISF के जवान मौजूद नहीं दिखे, जिससे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद DMRC के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस के प्रिंसिपल एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के संदर्भ में, जिसमें कुछ यात्री AFC गेट को फांदकर बाहर निकल रहे हैं, DMRC यह सूचित करना चाहता है कि यह घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को वायलेट लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है। कुछ यात्रियों द्वारा AFC गेट को फांदकर बाहर निकलने के दौरान कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थाई भीड़ उमड़ पड़ी थी।’
इसके अलावा अनुज दयाल ने अपने बयान में कहा कि ‘ऐसे यात्रियों को सलाह देने के लिए सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त रूप से मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई। बल्कि, यह AFC गेट पर अचानक भीड़ उमड़ने के कारण कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी।’
महत्वपूर्ण बिंदु
- दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
- ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग मचाते हुए दिख रहे हैं।
- यह वीडियो आईएनए मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां कुछ युवक AFC गेट के ऊपर से कूदकर निकलते नजर आ रहे हैं।