05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में जिसकी तारीफ की थी उसे लेकर अब खबरें आ रही हैं कि वो हिस्ट्रीशीटर है। बता दें कि पिंटू महरा के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने समेत गंभीर किस्म के 21 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. उसके खिलाफ साल 2010 और 2016 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
2 यूपी के गोरखपुर में संपत्ति की कीमतें बढ़ने जा रही हैं। स्टांप नियमावली के सामान्य निर्देशों में बदलाव की वजह से कई क्षेत्रों की संपत्तियों की कीमतें बढ़ गई हैं। अब आबादी प्लाटिंग के पास वाली कृषि भूमि भी महंगी हो जाएगी। अपार्टमेंट में जितनी अधिक सुविधाएं होंगी अब उसके फ्लैट उतने ही महंगे होंगे। अब स्टांप ड्यूटी भी ज्यादा जमा करनी पड़ेगी।
3 यौन शोषण की शिकार कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने डीजीपी को ई-मेल के जरिए पत्र लिखा है। बता दें कि पीड़िता ने यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार को ई-मेल कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने मेल में खुद को असहाय बताते हुए लिखा है कि वह ऐसी व्यवस्था में न्याय की मांग कर रही हैं जिसने उन्हें निराश किया है।
4 यूपी के फिरोजाबाद में कोर्ट के आदेश पर अलग-अलग मुकदमों में पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी और देसी शराब को कोर्ट के आदेश के बाद जमीन में गड्ढा कर दबा दिया गया. कोर्ट के आदेश के बाद थाना उत्तर पुलिस ने थाने में जप्त की गई शराब को एक टैंकर में भरकर निर्जन स्थान पर पहुंचाया. कैंटर में बड़ी तादाद में शराब की पेटियां और बोतल भर कर पुलिस लेकर गई. बता दें कि इन अवैध शराबों की चोरी छिपे तस्करी की जाती है.
5 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बजट में गंगा एक्सप्रेस-वे को शामिल किया है। लाखनौर से होते हुए मार्ग से शहर को कनेक्टविटी मिलेगी। इसके अलावा मां शाकंभरी कॉरिडोर भी इसी बजट में शामिल किया गया है। नहरों की सफाई और अन्य कार्यों के लिए बजट में प्रविधान किया गया है। गांव जेहरा के शिव मंदिर के लिए भी एक करोड़ की रकम का प्रविधान है।
6 कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने विदेश मंत्री जयशंकर के कश्मीर पर दिए गए बयान का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें अतिशयोक्ति बंद कर देनी चाहिए। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भी आतंकी गतिविधियां जारी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी कटाक्ष किया। कश्मीर के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “कश्मीर में हमने इसके अधिकांश मुद्दों को हल करने में अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 हटाना एक कदम था।
7 बरेली में ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में होली खेलने को हिन्दू छात्रों को लेकर नसीहत दी है. मौलाना ने कहा है कि यूनिवर्सिटी के अंदर मुस्लिम छात्र बहुसंख्यक है इसलिए वहां होली न खेल जाये. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हिंदुस्तान की शान है. इससे पढ़े कर लोग पूरी दुनिया में जाने जाते है और बड़े-बड़े ओहदों पर हैं.
8 यूपी के रामपुर जिले की स्वार कोतवाली में आवास के अंदर 50 वर्षीय दरोगा नायाब खान का शव फंदे से लटका मिला।बता दें कि वह फर्रुखाबाद जिले के थाना कंपिल कस्बा के मूल निवासी थे। वर्तमान में उनका परिवार बरेली रहता है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को वह एक केस के सिलसिले कोर्ट गए थे। वहां से आने के बाद वह अपने कोतवाली परिसर में स्थित रूम पर चले गए। सब कुछ सामान्य था कि दोपहर के समय कोतवाल के सीयूजी नंबर पर उनके किसी परिजन की कॉल आई।
9 उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यहां उत्तर प्रदेश में कानून का राज है, अगर कोई अपराधी अपराध करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जब भी सूचना मिलती है कि यहां विदेशी ताकतें सक्रिय हो रही हैं तो सरकार और कानून ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं।
10 यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से विधायक चंद्रभानु पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति भी पूछी। विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से प्राप्त सुझावों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों में तेजी लाने और सुधार के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किया।