लखनऊ के हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर राख 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारणों की जांच जारी है, प्रशासन सतर्क हो गया है।

बताया जा रहा है कि यह आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं, जिससे आसपास के लोग भी डर गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई महंगी गाड़ियां इस हादसे में जलकर खाक हो गईं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हादसे में कई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने गाड़ियों के मालिकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है और मुआवजे को लेकर भी चर्चा की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हजरतगंज थाना प्रभारी का कहना है कि आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग किस वजह से लगी। फिलहाल, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और मल्टीलेवल पार्किंग को खाली करा दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

https://www.youtube.com/watch?v=BTTkfNiyEbg

Related Articles

Back to top button