07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की हुई मृत्यु को लेकर अब सियासत गरमा गई है। वहीं अब इस मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. पुलिस ने जांच करते हुए अपनी फील्ड यूनिट और श्वान दस्ते के साथ कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय स्थित 30 नंबर कमरे की जांच की और फिर उसे सील कर दिया. आपको बता दें कि इसी कमरे में प्रभात पांडे के बेसुध पड़े होने की बात सामने आई थी.
2 गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कथित तौर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्षी दलों के नेता लगातार अमित शाह और भाजपा को घेर रहे हैं। वहीं इसी बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने आक्रोश जाहिर किया है। हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के पास अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष वकीलों ने प्रदर्शन कर अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की।
3 प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में प्रदेशभर में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. योगी सरकार के जल जीवन मिशन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं उन्हे ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पांच ट्रेड क्रमश: प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पंप ऑपरेटर और मोटर मैकेनिक की ट्रेनिंग दी जा रही है.
4 इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है.उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इण्डियन नेशनल लोकदल के संरक्षक ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर अति-दुखद.
5 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले सीएम योगी एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो की चर्चा में बना हुआ है। दरअसल सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब के परिवार के लोग आज रिक्शा चला रहे हैं. यह उनकी दुर्गति है. अगर उन्होंने पुण्य किए होते और मंदिरों को न तोड़ा होता, तो क्या उनकी ऐसी स्थिति होती? उन्होंने कहा कि विश्व शांति की स्थापना केवल सनातन धर्म के माध्यम से हो सकती है. यह शाश्वत धर्म है, जो सृष्टि के आरंभ से ही चला आ रहा है.
6 संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की चार सदस्यीय टीम ने 19 कुओं और 14 दिसंबर को मिले 46 साल से बंद मंदिर का निरीक्षण किया है। वहां से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए हैं। करीब सात घंटे टीम रही है। डीएम डॉ राजेन्द्र पैंसिया ने मंदिर और कुओं के बारे में जानकारी करने के लिए एएसआइ को पत्र लिखा था।
7 RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान को बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सराहा है। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख का यह बयान आज के परिप्रेक्ष्य में बहुत अहम है। मौलाना ने कहा कि देश में कुछ असामाजिक तत्व हैं जो हर मस्जिद के नीचे मंदिर तलाश कर रहे हैं और उन्हें इतिहास का जामा पहनाकर कोर्ट में मुकदमा दायर कर रहे हैं।
8 IIT कानपुर रेप केस मामले में नया अपडेट सामने आया है। दरअसल आरोपी मोहसिन खान को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अरेस्टिंग स्टे मिल गया, जिसके चलते अब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकेगी.जिसके बाद अब पीड़िता मुताबिक एसीपी के वकील ने मुझ पर एक मासूम बच्चे की हत्या के प्रयास का खुलेआम आरोप लगाया है.”
9 श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या धाम के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि श्रीराम जन्मभूमि का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है। उनका मानना है कि दिसंबर 2025 में मंदिर के सभी अंगों का निर्माण पूरा हो जाएगा और उसमें प्राण प्रतिष्ठा होगी। चंपत राय ने यह जानकारी ब्रह्मलीन मौनी बाबा की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मां शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय शंभूपर गहजी में कही।
10 हापुड़ पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 7 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 12 बाइक 5 स्कूटी 18 दोपहिया वाहनों के कटे हुए पुर्जे और वाहन चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।