06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधासनभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच खबर है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिला करेंगी। बता दें कि आज उनका नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम था लेकिन रोड शो में अधिक समय लगने का कारण इसे मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया गया।

2 दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आप नेता सतेंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि सीबीआई को दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक ओर बांग्लादेशियों के आधार कार्ड बनवाने का आरोप रिठाला के विधायक मोहिंदर गोयल पर आरोप लगा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस दो नोटिस जारी कर चुकी है।

3 मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरभ शर्मा मामले में गंभीर आरोप लगाए और जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए. उनके मुताबिक इस मामले की जांच तीन विभाग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. पटवारी ने कहा कि मामले में किसी को गिरफ्तार या पूछताछ नहीं की गई है. जाहिर है जांच रूक गई है.

4 भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा दायर मानहानि मामले में कोर्ट में अपना पक्ष रखा। उनके वकील ने दलील दी कि सत्येंद्र जैन की शिकायत राजनीति से प्रेरित है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी तय की है। जैन का आरोप है कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली टिप्पणियां की।

5 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने हरियाणा के नेताओं को उतारा है। हरियाणा के मंत्री दिल्ली में जनसंपर्क कर रहे हैं। मनोहर लाल ओमप्रकाश धनखड़ और सुभाष बराला रणनीतिकार की भूमिका में हैं। हरियाणा में भाजपा जिस बूथ मैनेजमेंट के जरिये तीसरी बार सत्ता में आई है वहीं बूथ मैनेजमेंट दिल्ली विधानसभा के चुनाव में अपनाया जा रहा है।

6 मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कुल्लू जिले की बंजार घाटी के गांव तांदी में आग लगने से प्रभावित घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में युद्ध स्तर पर तेजी लाई जाए।

7 भाजपा नेता आरपी सिंह ने दिल्ली की सीएम आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में नामाकंन पत्र को भरना, चुनाव लड़ना एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। लेकिन इस बार दिल्ली की जनता इन्हें नकारने वाली है क्योंकि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी का बुरी तरह से सूपड़ा-साफ होने वाला है। वहीं घमंडिया अलाइंस इस लिए बना क्योंकि वो मोदी जी के खिलाफ चुनाव लड़ सके। इनका गठबंधन सिर्फ ठगबंधन है।

8 शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने कहा, मैं मानता हूं कि यह सिर्फ शिवसेना या उद्धव ठाकरे जी की बात नहीं है। हमारे साथी, जिनके साथ हम संवाद करते हैं, उनकी भी यह भावना है कि इंडिया गठबंधन और भी मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा, “देश के सामने जो संकट और समस्याएं हैं, उनमें सबसे बड़ी समस्या मोदी और शाह की तानाशाही है। संविधान पर हमले हो रहे हैं, जो एक बड़ा संकट है। उनके खिलाफ लड़ने के लिए इंडिया गठबंधन को और मजबूती के साथ काम करने की जरूरत है।

9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव कराए। साथ ही उन्होंने राज्य के दर्जे पर भी बड़ी बात कही। इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहें।

10 भारत सरकार ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। बॉर्डर पर फेंसिंग विवाद को लेकर कल बांग्लादेश ने भारत से हाईकमीश्नर को बुलाया था। अब बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को विदेश मंत्रालय ने समन भेज बुलाया है। वो साउथ ब्लॉक से रवाना हो गए हैं। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय हाईकमिश्नर को बुलाकर BSF की तरफ से की जा रही फेंसिंग को गैरकानूनी बताया था।

 

 

 

Related Articles

Back to top button