06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मोहन भागवत की रैली को लेकर ममता सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए हाईकोर्ट ने आरएसएस को रैली करने की सशर्त इजाजत दे दी है। रैली के आयोजकों ने राज्य पुलिस द्वारा अनुमति देने से इनकार करने के बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने इजाजत देते हुए कहा कि भीड़ की संख्या और लाउडस्पीकर की आवाज पर नजर रखनी होगी।

2 चुनावी नतीजों के आने के बाद आप नेता आतिशी ने बड़ा बयान दिया है। आप नेता आतिशी ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान दिल्ली का बजट 2014-15 में 31000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 77000 करोड़ रुपये हो गया है। वरिष्ठ आप नेता ने कहा पिछले 10 वर्षों में दिल्ली का बजट 2.5 गुना बढ़ गया है। अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार से विरासत में मिला कर्ज भी चुका दिया।

3 महाराष्ट्र का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर सभी मदरसों की जांच कराने की मांग की थी. जिसपर अब वारिस पठान ने नितेश राणे को निशाने पर लेते कहा कहा, “वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. हर दिन वह मुसलमानों के खिलाफ अनाप शनाप बयान देते हैं. उनकी बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता. वह हमेशा दो समुदायों को बांटने की बात करते हैं.

4 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जहानाबाद में तकरीबन 200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम व परिवहन विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया और जीविका दीदियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय भवन में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

5 मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का जो बयान आया है उसका स्वागत है, मगर नीयत ठीक नहीं दिखती. ऐसा इसलिए क्योंकि यह मामला पांच साल से लंबित है और इसके लिए राज्य सरकार दोषी है.

6 पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच बीजेपी नेता, नितिन नबीन ने मोदी जी के अमेरिका दौरे पर कहा कि आज नरेन्द्र मोदी कूटनीतिक दृष्टि से भी और वैश्विक दृष्टि से भी ग्लोबली एक्सेप्टेड लीडर हैं। उन्होंने कहा कि हर राष्ट्राध्यक्ष चाहता है कि उनसे संपर्क करके संबंध को मधुर कर सके।

7 दिल्ली में भले ही भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया हो लेकिन सीएम फेस को लेकर अभी भी संसय बना हुआ है। वहीं इसी बीच इस मामले को लेकर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक दल की बैठक में शीर्ष नेतृत्व की सहमति से इस पर फैसला लिया जाएगा. मैं, आपको और दिल्ली की जनता को आश्वस्त करती हूं कि भारतीय जनता पार्टी से जो भी समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेगा, वह निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करेगा कि दिल्ली एक विकसित देश की राजधानी बने.”

8 टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने जेपीसी रिपोर्ट पर अपनी पार्टी का रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि वे वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के पूरी तरह खिलाफ हैं. आगे उन्होंने कहा कि वे इस बिल से खुश नहीं हैं. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “कल, सभी विपक्षी नेता स्पीकर के पास गए। हमने उन्हें अपनी समस्याएं बताई हैं। पहले, जो असहमति नोट दिए गए थे, उन्हें लगभग 100% हटा दिया गया था। अब, हमारे अनुनय के कारण, 70% को शामिल किया गया है… हाथों की संख्या अनिवार्य रूप से आवश्यक नहीं है। यह उन चीजों की गुणवत्ता है जिन पर विचार करना होगा।

9 पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रया सामने आ रही है। वहीं साथ ही विपक्षी नेताओं की टिपण्णी पर भाजपा नेताओं के जवाब देने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी बीच बीजेपी नेता जगन्नाथ सरकार ने कहा कि दुनिया के सभी देश आज मोदी जी के साथ हैं, जबकि कांग्रेस के समय में भारत के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि ये सब मोदी जी ने बनाया है।

10 दिल्ली में चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी पुंजबा में एक्टिव नजर आ रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. सभी DM, SDM, SSP और SHO को आदेश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार को किसी भी तरह रोकें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ही एक्शन लिया जाएगा. वहीं, सरकार ने यह निर्णय भी लिया है कि पंजाब की जनता और विधायकों से फीडबैक लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button