06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 कांग्रेस नेता ​उदित राज ने बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं. दिल्ली कांग्रेस नेता उदित राज ने बीजेपी नेता अमित मालवीय द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट पर कहा, “अजहर मसूद को बचाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को निशान ए पाकिस्तान देना चाहिए. देश के खिलाफ षड्यंत्र करने के अपराध में विदेश मंत्री एस जयशंकर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

2 ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच सचिन पायलट ने हाल ही में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा, “पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद जो कई दशकों से हमें टार्गेट कर रहा है, यह पूरी दुनिया जानती है. पूरा देश आतंकवाद से तंग आ चुका है और हम चाहते हैं कि आतंकवाद समाप्त हो.” उन्होंने कहा कि इस गंभीर मसले पर न सिर्फ सरकार, बल्कि पूरा देश, सारे दल, पक्ष-विपक्ष एकजुट है.

3 इन दिनों विपक्ष लगातार सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रहा है। ऐसे में इसे लेकर RJD सांसद मनोज झा ने एक बार फिर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से यह मानता हूं कि यह देश का मिशन था। लेकिन ‘गगनयान मिशन’ की बनावट और बुनावट में जो गंभीरता, तत्परता और खुले दिल का परिचय देना चाहिए था, उसका अभाव हमने सरकार में देखा। मनोज कुमार झा ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग दोहराई।

4 राजधानी दिल्ली आम आदमी पार्टी पहले ही चुनाव हार चुकी है। लेकिन इसी बीच आप को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बता दें कि दिल्ली की एकमात्र किन्नर पार्षद बॉबी ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के वार्ड 43 से पार्षद बॉबी किन्नर ने AAP से नाराज होकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का दामन थाम लिया है। ऐसे में इस घटना से आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है।

5 कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम घटना के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि सरकार सदन में आकर बयान दे। उन्होंने कहा, “हम ऑपरेशन सिंदूर का बिना शर्त समर्थन करते हैं। सरकार का यह दायित्व है कि वह संसद का एक छोटा सत्र बुलाए और सदन के माध्यम से पहलगाम के बाद की घटनाओं के बारे में देश को बताए, जिसमें पहलगाम में सुरक्षा विफलता के कारण भी शामिल हैं… यह जरूरी है कि सरकार सदन में आकर बयान दे.

6 कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। खरगे ने दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बावजूद पीएम मोदी ने अपना कश्मीर दौरा रद कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि खतरे की जानकारी होने पर भी पीएम ने सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया।

7 उत्तराखंड के देहरादून में छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। कार्यक्रम में पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में छात्र छात्रावास की आधारशिला रखी। बता दें कि विधि- विधान से पूजा- अर्चना के बाद छात्रावास की आधारशिला रखी गई।

8 कांग्रेस कमेटी के गठन और अध्यक्ष की नियुक्ति की तैयारी तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन 29 मई को शिमला जाएंगे। वे 30 मई को होने वाली जय हिंद सभा में भाग लेंगे। पार्टी नेताओं के साथ बैठक में सरकार और संगठन के कार्यों पर चर्चा करेंगे। हिमाचल में कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन से पहले यह दौरा महत्वपूर्ण है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सशस्त्र बलों के सम्मान में जय हिंद सभा का आयोजन कर रही है।

9 वक्फ संशोधन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि कानून में किसी को भी वक्फ संपत्ति को लेकर आपत्ति जताने का हक दिया गया है और जब तक उस पर विवाद चलेगा तो संपत्ति वक्फ की नहीं रहेगी. उनको आपत्ति है कि 100-200 साल पुराने वक्फ के कागजात कहां से आएंगे और अल्लाह को दान की गई संपत्ति किसी और को ट्रांसफर कैसे की जा सकती है.

10 पटपड़गंज के विधायक रविंद्र नेगी ने अपने क्षेत्र को सट्टा और अवैध शराब से मुक्त करने का संकल्प लिया है। खिचड़ीपुर में सट्टा चलाने वाले को पकड़कर पुलिस को सौंपा और अवैध झुग्गी तोड़ दी। वे पार्कों में निरीक्षण कर रहे हैं और नशा करने वालों को पुलिस के हवाले कर रहे हैं। युवाओं को नशे से बचाने के लिए वह कृतसंकल्पित हैं।

 

Related Articles

Back to top button