06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इसी बीच राजद ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि गृह विभाग के सर्वेसर्वा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. मुख्यमंत्री से गृह विभाग नहीं संभल रहा है. बेहतर है कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें. राजद नेता ने कहा कि एनडीए सरकार के रहते वारदात रुकने वाली नहीं हैं. बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटना हो रही है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “बिहार में अपराधी तांडव मचा रहे हैं

2 कोरोना ने के बार फिर दस्तक दे दी है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं इसी बीच हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने के कोरोना को लेकर अपना बयान दिया और कहा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और कम केस आए हैं। कोई डरने की बात नहीं है। दिल्ली में ज्यादा केस आए हैं। हरियाणा बिल्कुल दिल्ली से सटा हुआ है इसलिए हरियाणा में फैल सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार बिल्कुल सतर्क है और जिला स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया गया है।

3 बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड यंग इंडियन केस में एक और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। यह स्पष्ट होता जा रहा है कि ‘यंग इंडियन’ को केवल प्रथम परिवार के लिए एक विशेष प्रयोजन संस्था के रूप में स्थापित किया गया था, ताकि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों से होने वाली किराये की आय पर नियंत्रण किया जा सके। इसके अलावा, मनी लॉन्ड्रिंग, फर्जी लेन-देन और नकली दान से जुड़ी कई जानकारियाँ भी सामने आ चुकी हैं। आरोप है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा एक तरह का ‘फतवा’ जारी किया गया कि यंग इंडियन को दान दिया जाए।

4 एएसआई प्रमुख यदुबी सिंह रावत ने हाल ही में पुरी का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न प्रशासनिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से पुरी के विकास और संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक सुधारों के लिए मार्गदर्शन भी किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और विधिवत दर्शन किए। दर्शन के बाद रावत ने मंदिर परिसर और उसके संरक्षण कार्यों की भी समीक्षा की।

5 महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई चल रहा है। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है वहीं इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के एक बयान से सियासी पारा हाई है। दरअसल उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि महाराष्ट्र से ठाकरे और पवार ब्रांड को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. मनसे प्रमुख ने एक तरह से अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की आलोचना की है. हालांकि उन्होंने दावा करते हुए ये भी कहा है कि इस ब्रांड को खत्म नहीं किया जा सकता है.

6 आरएलडी नेता मलूक नागर ने नीति आयोग की बैठक को लेकर बयान दिया कि एक तरफ विपक्षी नेता यह आरोप लगाते हैं कि प्रधानमंत्री बैठकें नहीं बुलाते या संसद नहीं चलाते, और जब नीति आयोग जैसी एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाती है, जो ‘नए भारत’ के निर्माण से जुड़ी है, तब “इंडिया गठबंधन” के कई प्रमुख नेता उसमें शामिल नहीं होते। सदन में उनकी सीटें खाली पड़ी रहती हैं। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को आपसी मतभेद भुलाकर ऐसी बैठकों में हिस्सा लेना चाहिए।

7 बहु-राष्ट्रीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे आप के सांसद विक्रमजीत सिंह ने कहा कि भारत पाकिस्तान को देश को विभाजित करने या आतंकवाद को “धार्मिक रंग” देने के उसके कथित प्रयासों में सफल नहीं होने देगा। विक्रमजीत सिंह प्रतिनिधिमंडल 7 के सदस्यों में शामिल हैं, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पार आतंकवाद पर अपना रुख पेश करने के लिए भारत के कूटनीतिक प्रयासों के तहत मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे।

8 दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए प्री-वोकेशनल शिक्षा कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया है। 2025-26 सत्र से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में कौशल बोध विषय शामिल होगा जिसमें छात्र जैविक खेती मिट्टी के बर्तन बढ़ईगीरी जैसे काम सीखेंगे। इसका मकसद छात्रों में व्यावसायिक कौशल विकसित करना है।

9 कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा और जांच एजेंसियों पर हमला बोला है। दरअसल उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जानबूझकर ED का केस दर्ज किया गया, जिसका कोई मतलब नहीं है. जिस नेशनल हेराल्ड अखबार को कांग्रेस ने 90 साल पहले शुरू किया था, उसे फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बीजेपी को इससे परेशानी है क्योंकि ये अखबार धर्मनिरपेक्षता और सर्वधर्म सम भाव की बात करता है.”

10 मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने पीसीसी में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि चित्रकूट में विकास और नमामि गंगे परियोजना के नाम पर दिए गए करोड़ों रुपए गलत तरीके से खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने चित्रकूट विकास प्राधिकरण को 750 करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन इनका सही उपयोग नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button