07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 एक देश एक कानून को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर अपनी प्रतीक्रिया दी है…. और उन्होंने कहा कि, ‘याद कीजिए सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देने का भी फैसला कब लिया था…. इसलिए आप इस चक्कर में मत उलझो… ये खोदने वाले लोग हैं और हम सब नए रास्ते खोजने वाले लोग हैं.
2 ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण पर रोक लगाई गई है। बरेली के ग्रैंड मुफ्ती हाऊस में मुस्लिम जमात की बैठक हुई। इसमें जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि 1990 और 1991 में देश में सांप्रदायिक माहौल था, जिसकी वजह से उस समय संसद में एक कानून पास किया, जिसको पूजा स्थल अधिनियम 1991 कहा जाता है।
3 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले सपा नेता शिवपाल यादव एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं।दरअसल शिवपाल यादव काकादेव स्थित डॉक्टर आनंद झा के घर पर पहुंचे, जहां उन्हें नई कार गिफ्ट दी. यह गाड़ी ब्लैक कलर की है, जिसके बोनट पर अंग्रेजी में ‘चाचा गिफ्ट’ लिखा गया था. शिवपाल को मिली इस नई गाड़ी के बाद से राजनीतिक गलियारों में भी काफी तेजी से चर्चा शुरू हो गई है. शिवपाल यादव को जो कार गिफ्ट में मिली है, उसकी कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है.
4 महाकुम्भ को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विख्यात कुम्भ मेला अब महाकुम्भ 2025 के नए स्वरूप में सनातन संस्कृति की शाश्वत प्रकृति को दर्शाने के लिए तैयार है। यह मोक्ष, आत्मिक-आध्यात्मिक उन्नति, स्व से साक्षात्कार के साथ ही एक ऐसा अनुभव होने जा रहा है जिसे हर किसी को जीवन में एक बार जरूर अनुभव करना चाहिए। न केवल समूचे भारत बल्कि पूरी दुनिया से 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक इस महासमागम के साक्षी बनने संगमनगरी तीर्थराज प्रयागराज आ रहे हैं।
5 मांगलिक कार्यों के लिए खोराबार में शहर के पहले कल्याण मंडपम का निर्माण पूरा हो गया है। उत्तरायण के बाद से इसमें शहनाई की धुन बजती सुनाई देगी। नगर निगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसके लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी है। उधर, अन्य वार्डों में भी कल्याण मंडपम बनाने के लिए जमीन तलाशने का काम जारी है।
6 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन कोतवाली रोड पर कार्रवाई तेज की। नालियों पर बने छज्जों चबूतरों और सीढ़ियों को जेसीबी से हटाया गया जिससे व्यापारियों में आक्रोश देखा गया। डीएम के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बिंदकी में आंबेडकर चौराहे से शुरू हुए अभियान के तहत मुगल रोड पर बुलडोजर चला 16 दुकानदारों पर 7800 रुपये जुर्माना लगाया गया।
7 यूपी के झांसी जिला जेल के जेलर पर नवाबाद थाना क्षेत्र में कार सवार हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, घटना के समय जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ एक सिपाही भी था. इस हमले में जेलर को बचाते हुए सिपाही को भी हल्की चोटें आई हैं.
8 योगी सरकार लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए मोटे अनाज पर खास जोर दे रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों मालामाल भी कर रही है। खरीफ के सीजन में योगी सरकार ने ज्वार की खेती करने वाले किसानों से अब तक लक्ष्य 20 हजार मीट्रिक टन से अधिक ज्वार की खरीदारी कर चुकी है। बता दें कि सरकार प्रदेश में श्रीअन्न की खरीदारी 31 दिसंबर तक करेगी।
9 प्रदेश में इन दिनों साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नोएडा में लोगों को ठग रहे हैं और ठगों का वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क थाइलैंड कंबोडिया वियतनाम से आ रहा है। पुलिस ने खाता उपलब्ध कराने वालों को पकड़ लिया है लेकिन ठगों का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ठग वीपीएन का इस्तेमाल कर अपने आईपी एड्रेस को छिपा रहे हैं और डेटा को एन्क्रिप्ट कर रहे हैं।
10 बीते दिनों जामा मस्जिद को लेकर हुई हिंसा के बाद से संभल लगातार चर्चा में है। इसी बीच संभल के जामा मस्जिद क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू किया। छापेमारी में 100 से अधिक घरों और 4 मस्जिदों में अवैध बिजली कनेक्शन पकड़े गए। प्रशासन ने अब तक 1200 से ज्यादा मामले दर्ज कर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।