07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले की लगभग 100 सड़कों का चौड़ीकरण और मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयासों के बाद शासन ने इन सड़कों के लिए बजट जारी कर दिया है। इन सड़कों के चौड़ीकरण और मरम्मत से जिले के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
2 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया था कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पांच कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग है और वहां की खुदाई हो। वहीं इस बयान के बाद अब सियासी पारा हाई हो गया है, उनके इसी बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य स्थित उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि इटावा में जो उनका घर पहले वही खुदवा के दिखवा लें. अखिलेश यादव को केवल मुख्यमंत्री आवास ही दिख रहा है.
3 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस की लाठी भी चोरी होगी तो वह इल्जाम मुझ पर लगा देंगे। बवाल के दौरान उनके खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत बताया। सांसद ने कहा कि उनके खिलाफ गलत तरीके से रिपोर्ट दर्ज की गई।
4 उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के छितौनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें नेशनल पब्लिक स्कूल की एक वैन पलट गई। वैन में सवार 12 बच्चों में से तीन घायल हो गए। हादसा छितौनी-जोकहिया बाईपास के समीप हुआ जहां सड़क पर एक गड्ढा था। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।
5 लखीमपुर खीरी जिले में किसान आईडी न बनवाने वाले 5.44 लाख से अधिक किसानों की सम्मान निधि अटक सकती है। जनवरी में जारी होने वाली किसान सम्मान निधि की किस्त उन्हीं किसानों को दी जाएगी, जिनकी किसान आईडी बनी होगी। इतना ही नहीं, आईडी न होने से किसानों को अन्य कई योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा। किसान आईडी एक ऐसा दस्तावेज है, जो किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद करता है।
6 यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया कि नाजायज असलहे पुलिस अपने माल खाने से निकाल कर उसका इस्तेमाल कर लेती है. बहाना बना देती है कि उसकी गोली से नहीं मारा गया.सपा नेता ने कहा कि यहां पुलिस उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है जो अनुचित है. उन्होंने आरोप लगाया कि नाजायज असलहे पुलिस अपने माल खाने से निकाल कर उसका इस्तेमाल कर लेती है और बहाना बना देती है कि उसकी गोली से नहीं मारा गया.
7 उत्तर प्रदेश में पिछले दस वर्षों में केले के निर्यात में दस गुना की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी इसके निर्यात के आंकड़े के अनुसार केले से उत्तर प्रदेश किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के आसार हैं। इस बाबत योगी सरकार लगातार पहल भी कर रही है। केले को कुशीनगर का वन डिस्ट्रिक वन उत्पाद घोषित करना इसकी मिसाल है।
8 किसानों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि योगगुरु स्वामी रामदेव बहराइच की हल्दी खरीदने के लिए आगे आए हैं. इसका इस्तेमाल वे आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में करेंगे. बता दें कि बहराइच की हल्दी की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है, इस कारण इसकी डिमांड भी काफी रहती है. यही वजह है कि योगगुरु की कंपनी और बहराइच के तीन एफपीओ के बीच एमओयू साइन किया गया है.
9 यूपी में एक बार फिर बुलडोजर कार्यवाई हुई है। बता दें कि अनधिकृत निर्माण पर कार्रवाई करते हुए, प्रशासन ने हज़रतगंज में एक विध्वंस अभियान चलाया, जिसमें उन दुकानदारों को निशाना बनाया गया जो मुखौटा नियंत्रण दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहे। अभियान में बुलडोजर का उपयोग शामिल था, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र की दुकानों से होर्डिंग, पोस्टर और बैनर हटा दिए गए।
10 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच मेला विशेषज्ञ और 2019 कुम्भ में केंद्र सरकार के विशेष सलाहकार रहे राकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि कुम्भ पर्व है इसे मेला ना बनाएं। कुम्भ को चार हिस्सों में बांटा जा सकता है। पहला आध्यात्मिक परिकल्पना दूसरा प्रबंधन तीसरा अर्थव्यवस्था और चौथा वैश्विक भागीदारी। हर श्रद्धालु के लिए यह समझना आवश्यक है कि कुम्भ क्या है? क्यों मनाया जाता है?