12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजधानी दिल्ली में बढ़ती जल भराव की समस्या को देखते हुए रेखा सरकार पर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की मानसून से पहले की तैयारियों को कछुआ चाल बताया और दावा किया कि इस बार भी दिल्ली जलभराव की त्रासदी झेलेगी, जिसकी झलक दो हालिया बारिशों में साफ देखी जा चुकी है.

2 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद को लालू परिवार की “पारिवारिक कंपनी” बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद में पद योग्यता के बजाय वंश के आधार पर तय होते हैं और यह परिवार गरीबों व युवाओं का शोषण करता रहा है। राय ने कहा कि लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन कर कार्यकर्ताओं के अधिकारों का हनन किया है और आगामी विधानसभा चुनाव में राजद का पतन निश्चित है।

3 नई दिल्ली में श्री आदि शंकराचार्य सनातन सेवा संस्थानम फाउंडेशन ने शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के 83वें प्रकट्य महोत्सव पर ‘राष्ट्रोत्कर्ष दिवस’ का आयोजन किया। इस अवसर पर शंकराचार्य ने भारत को ईश्वर-अवतारों की भूमि बताते हुए हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना सफाई, गौ रक्षा और सनातन संस्कृति के उत्थान की प्रतिबद्धता जताई।

4 गुजरात और पंजाब में उपचुनाव में आप को मिली जीत के बाद आप नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच इस जीत को लेकर आप नेता संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने ने पोस्ट में लिखा, “बीजेपी के गढ़ गुजरात में AAP की गजब की जीत. गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट से 17581 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की. अरविंद केजरावील, टीम गुजरात, गुजरात की जनता और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को बहुत-बहुत बधाई.”

5 ईरानी विदेश मंत्री ने इजरायल के साथ युद्धविराम का संकेत दिया, लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि यदि इजरायल सुबह 4 बजे तक अपने हवाई हमले बंद कर देता है, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई रोक देगा। सोशल मीडिया मंच X पर सुबह 4 बजे लिखा। उन्होंने लिखा, “अभी तक सीजफायर या सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर कोई समझौता नहीं हुआ है। लेकिन, अगर इजरायली हुकूमत ईरानी अवाम के खिलाफ अपने गैर-कानूनी हमले को सुबह 4 बजे तक रोक दे, तो हमारा इरादा इसके बाद जवाबी कार्रवाई जारी रखने का नहीं है।”

6 झारखंड का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने आजसू पार्टी पर जनता को गुमराह करने और ओबीसी आरक्षण को 27% से घटाकर 14% करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आजसू ने हेमंत सरकार की 27% ओबीसी आरक्षण की पहल को कोर्ट में रोका। साथ ही पांडेय ने आजसू से आरक्षण पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीतियों की सराहना की।

7 महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार द्वारा हिंदी भाषा को अनिवार्य करने के पुराने फैसले के बाद राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वहीं इसी बीच अब शिवसेना UBT नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है। शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना का संपादकीय आज इसी मुद्दे पर है. संजय राउत ने संपादकीय में लिखा है, “महाराष्ट्र में स्कूली शिक्षा का भट्ठा बैठ गया है. फडणवीस सरकार ने पहली कक्षा से हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य किया था, जिससे स्थानीय जनता आहत है. हालांकि, सिर्फ आहत होने या हाथ मलने से क्या होगा?”

8 राज्यसभा में भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने पुणे रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महान मराठा नेता श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा के नाम पर रखने की मांग की। पुणे में आज पुणे और सोलापुर डिवीजन के रेलवे अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह सुझाव दिया गया। बैठक में दोनों जिलों के सभी सांसद मौजूद थे। सांसद कुलकर्णी ने कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान पुणे रेलवे स्टेशन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने जो प्रमुख मुद्दे उठाए, उनमें से एक पुणे से जुड़े एक प्रमुख ऐतिहासिक व्यक्ति बाजीराव पेशवा के सम्मान में स्टेशन का नाम बदलने की लंबे समय से चली आ रही सार्वजनिक मांग थी।

9 आयरलैंड के डबलिन में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आतंकवाद के प्रति भारत के पिछले दृष्टिकोण पर विचार किया। उन्होंने पहले की रणनीतियों की आलोचना की और मोदी-पूर्व युग को आतंकवाद का जवाब बातचीत और अल्पकालिक प्रतिशोध के साथ देने के लिए “बेतुका नाटक” कहा। उन्होंने कहा, “हम भारत में, अपने शांतिपूर्ण समाज की प्रकृति के कारण, हमेशा उम्मीद करते हैं कि अपराधियों के मन में बदलाव आएगा। हमने दशकों तक ऐसा होने दिया।

10 लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आप की जीत पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा, “ऐसे नतीजे आते रहते हैं, उपचुनाव होते रहते हैं, उन्होंने पैसे और बाहुबल से चुनाव जीते हैं. हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत काम किया, कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन हमें इसकी समीक्षा करने की जरूरत है, जो हम आने वाले दिनों में करेंगे… 2027 में हम बताएंगे कि क्या फाइनल है और क्या सेमीफाइनल, आम आदमी पार्टी के लोग जानते हैं कि वे कैसे जीते, हमें उन्हें बताने की जरूरत नहीं है… नैतिकता के आधार पर बीजेपी हारी है.

 

Related Articles

Back to top button