12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इसी बीच दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मेयर अंजुम आरा के होली और रमजान पर दिए गए बयान पर नसीहत दे डाली है। शशि थरूर ने जोर देकर कहा कि अगर समुदाय अपने-अपने त्योहार जैसे होली और रमजान को बिना मुद्दे का राजनीतिकरण किए एक साथ मना सकें तो यह एक बेहतरीन उदाहरण होगा।
2 पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को 54 दिनों की छुट्टी दी गई है। इस पर कोर्ट ने कहा कि इससे अमृतपाल की संसद से निष्कासन की आशंका दूर हो जाती है। हालांकि उन्हें संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है।
3 यमुना में क्रूज चलाए जाने के फैसले को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इस फैसले को लेकर बात करते हुए भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि “यमुना नदी दिल्ली की आस्था का प्रतीक है, इसमें क्रूज चलाने का फैसला बड़ा फैसला नहीं है, अभी बड़े फैसले आने वाले समय में आएंगे।”
4 हिमाचल प्रदेश में बजट को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं इसी बीच उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी इस साल 1,000 नई बसें खरीदेगा। पुरानी बसों से इन्हें बदला जाएगा। 600 बसों की खरीद का ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इसमें 327 इलेक्ट्रिक बसें भी हैं। जिन रूट पर सवारियां कम होंगी, वहां टेंपो ट्रैवलर चलेंगे। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा के सवाल पर अग्निहोत्री ने कहा कि चार्जिंग स्टेशन बनाने को 110 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
5 त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, ताकि जन शिकायतों और स्थानीय मुद्दों का कुशल समाधान सुनिश्चित किया जा सके। बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने सक्रिय शासन के महत्व पर जोर दिया और अधिकारियों से नागरिकों की चिंताओं को तेजी से और प्रभावी ढंग से दूर करने का आग्रह किया। उन्होंने सार्वजनिक सेवा वितरण को बढ़ाने और राज्य भर में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया।
6 दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना के आवास पर बैठक हुई, जिसमें सीएम रेख गुप्ता शामिल हुईं। इस बैठक में बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा और आशीष सूद भी शामिल हुए। एलजी आवास ‘राज निवास’ पर हुए इस बैठक में आगामी दिल्ली बजट को लेकर भी चर्चा हुई।
7 महाराष्ट्र के बीड में बीजेपी विधायक सुरेश धस और पार्टी एमएलसी पंकजा मुंडे ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित घटनाक्रम को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. साथ ही घोषणा की कि वे पार्टी नेतृत्व के समक्ष शिकायतें करेंगे. देशमुख की हत्या का जिक्र करते हुए बीड जिले के अष्टि निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेश धस ने कहा कि पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे शोकाकुल परिवार से मिलने नहीं गईं.
8 हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई है। आंकड़ों के अनुसार राज्य में 52 लाख परिवार BPL श्रेणी में आते हैं। बेरोजगारी भी एक समस्या है। विधानसभा में विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा है। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि वर्ष 2020-21 में बीपीएल परिवारों की संख्या आठ लाख 67 हजार 328 थी।
9 हरियाणा में कांग्रेस के नेता लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। इसी बीच कांग्रेस विधायक और पहलवान विनेश फोगाट ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘गुंडे-बदमाशों’ के हाथों में कुश्ती दे दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार बहुत सारे दावे कर रही है कि हमने खेलों के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन ये बताते हुए दुख हो रहा है कि दो साल तक हमने सड़कों पर संघर्ष करके एक लड़ाई लड़ी थी. एक ‘गुंडे-बदमाश’ से कुश्ती को बचाने की लड़ाई लड़ी थी.
10 होली के त्योहार को देखते हुए उत्तराखंड में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वन विभाग के फील्ड कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। संवेदनशील स्थलों और अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे क्षेत्रों में सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं।