दिल्ली में सरेआम दो नाबालिगों को मारा चाकू, 1 की मौत, फैली दहशत

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इस दौरान दिल्ली में एक बार फिर से सनसनीखेज का मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दिल्ली के सागरपुर इलाके में सरेआम चाकूबाजी का एक CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे कुछ लोग 2 नाबालिग लड़कों को चाकू मारते है और आसपास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी रहती है। जानकारी के अनुसार इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरेआम चाकूबाजी में एक युवक की मौत

सूत्रों के मुताबिक यह घटना दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर की इंदिरा पार्क कॉलोनी की बताई जा रही है। जब एक युवक और उसका दोस्त अपने घर के पास दूसरी गली में खड़े थे। तभी अन्य 3 युवक उनके पास आये और मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते उनमें से एक नए चाकू निकाल कर दोनो पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। आरोपी दोनों नाबालिगों को चाकू मारकर फरार हो गया।

वहीं इस घटना में एक 17 साल के नाबालिग लड़के की मौत हो गई और एक 15 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है।जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान पता चला कि घायलों और 2-3 लड़कों के बीच झगड़ा हुआ था। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान कर ली है। साथ ही मामले से जुड़े तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। इन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है। इस मामले में हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

https://www.youtube.com/watch?v=taoWeCZJw7I

Related Articles

Back to top button