12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 राजधानी दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है। ऐसे में अब दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। इसी बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कानून व्यवस्था सुधारने के लिए बैठक तो की, लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया.

2 छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं. सुकमा के जंगलों से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. इस मुठभेड में 2 जवानों को भी मामूली चोटें आई हैं.

3 पंजाब बिजली नियामक आयोग ने 300 यूनिट तक बिजली की दरों में कटौती की है। 300 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी होगा फायदा। इसका लाभ उपभोक्ताओं के बजाय पंजाब सरकार को होगा क्योंकि राज्य में 300 यूनिट बिजली प्रति माह फ्री है। आयोग के इस फैसले से पंजाब सरकार पर बिजली सब्सिडी का भार कम होगा।

4 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा है. पोस्ट के जरिए कहा कि जेडीयू-बीजेपी की सरकार में बिहार के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के अलावा सबकुछ हो रहा है. बिहार के विश्वविद्यालयों के कुल पदों में 56 फीसद शिक्षक और गैर शिक्षकों की कमी है, इसलिए विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण कैसा हो सकता है ये समूचा बिहार जानता है.

5 राजधानी दिल्ली में बढ़ते तापमान के साथ बिजली की मांग में भी वृद्धि हो रही है जिससे कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या हो रही है। आम आदमी पार्टी इसे मुद्दा बनाकर दिल्ली की भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। विपक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार बनते ही बिजली की कटौती शुरू हो गई है।

6 हिमाचल प्रदेश सरकार ने आर्थिक संकट के बावजूद विधायकों के वेतन-भत्तों में वृद्धि की है। विपक्षी विधायकों ने वेतन वृद्धि का विरोध करने के बजाय वृद्धि के पक्ष में तर्क रखे। अब विधायकों को 2.80 लाख रुपये मिलेंगे जबकि पूर्व विधायकों की पेंशन में 36260 रुपये की वृद्धि हुई है। मंत्रियों को 3.45 लाख और मुख्यमंत्री को 3.55 लाख रुपये मिलेंगे।

7 गोल्फ क्लब के रजत जयंती समारोह में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “मैं यहां आकर बहुत खुश हूं… मुझे बहुत खुशी होती है जब मैं समाज में एनजीओ, द गोल्फ फाउंडेशन के बारे में सुनता हूं, जिन्होंने एक अभिजात्य खेल को बड़े पैमाने पर समाज तक पहुंचाया है… इन्होंने पिछले 25 वर्षों में वंचित पृष्ठभूमि से विश्व चैंपियन तैयार किए हैं, मुझे लगता है कि ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है.

8 गर्मी में दिल्ली में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जल बोर्ड का एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का फैसला किया है। यह अधिकारी जल आपूर्ति की स्थिति की निगरानी करेंगे और मंत्री को रिपोर्ट देंगे। इससे विधायक और जल बोर्ड के अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित हो सकेगा।जल आपूर्ति को लेकर दिल्ली सरकार के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने जल बोर्ड के अधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की। विधायकों ने अपने क्षेत्र से संबंधित पानी की कमी व सीवर ओवरफ्लो की समस्या बताकर हल करने की मांग की।

9 राजस्थान के जयपुर में रन फॉर फिट का आयोजन किया गया। रन फॉर फिट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए। रन फॉर फिट को भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल हुए।

10 स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर सियासी बयानबाजी लगातार जारी है। वहीं इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया है कि क्या अब इन तोड़फोड़ करने वालों के घर बुलडोजर चलेगा. एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “कॉमेडियन कुणाल कामरा ने किसी को गद्दार बोल दिया तो एकनाथ शिंदे की पार्टी वाले बोले कि हमारे नेता को गद्दार बोला और उसका दफ्तर तोड़ दिए, अब हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और योगी आदित्यनाथ से पूछते हैं कि इन तोड़फोड़ करने वालों के घर को तोड़ा जाएगा या नहीं.

 

Related Articles

Back to top button