म्यांमार में 1000 लोगों की मौत, 10,000 तक पहुंच सकता है आंकड़ा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से तबाही मची हुई है। इस दौरान म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1000 हो गई है तथा घायलों की संख्या बढ़कर 1,670 हो गई है। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है कि मौतों का आंकड़ा 10,000 तक पहुंच सकता है। इन झटकों में म्यांमार में हालात ज्यादा भयावह हो गए हैं, इसके बाद वहां की सेना ने दुनिया से मदद की अपील की है। इसके अलावा देश के कई इलाकों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। साथ ही थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतों के गिरने के बाद स्थिति गंभीर है। थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने बैंकॉक को इमरजेंसी जोन घोषित किया है, ताकि वहां जल्द से जल्द मदद पहुंच सके।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘एक्स’ पोस्ट में बताया कि भूकंप की तीव्रता 4.2 रही। यह 10 किमी की गहराई में आया। भूकंप से हुई तबाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत जमींदोज हो गई, जिसमें 43 मजदूर फंसे हुए हैं। वहीं भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. भारत ने म्यांमार की मदद के लिए सी 130 जे विमान के जरिए लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी है। म्यांमार में सैन्य शासन होने के बावजूद ट्रंप ने कहा है कि यूएस मदद करेगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- म्यांमार में भूकंप से मची तबाही में मौतों का आंकड़ा बढ़कर एक हजार तक पहुंच गया है।
- म्यांमार की सेना (जुंटा) की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।