12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनेताओं ने अपने दौरे शुरू कर दिए हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शाह ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों विधायक विधान पार्षद एवं सांसदों की बैठक ली। इसके बाद बिहार भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में सम्मिलित हुए। आज गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार में सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

2 आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को नागपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने रेशमबाग में स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केबी हेडगेवार की समाधि का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वे नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में यूएवी के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे।

3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंच गए हैं. ऐसे में अब इसे लेकर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है जिसे लेकर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने जवाब दिया है। उनके अनुसार कांग्रेस के नेता PM मोदी के खिलाफ नैरेटिव सेट करते हैं. नैरेटिव सेट करने के कारण उनकी और ज्यादा छीछालेदर पूरे देश में होती है.

4 जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि का ऐलान किया है। समेकित मस्टर शीट और स्टाप गैप अरेंजमेंट के कर्मचारियों के वेतन में 400 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है जबकि इमाम और खतीब समेत विभिन्न नियमित कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इंजीनियरिंग स्टाफ का मासिक यात्रा भत्ता भी तीन हजार रुपये कर दिया गया है।

5 महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के पास बने कुत्ते के स्मारक पर फैसला गहन विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा. सीएम फडणवीस ने कहा होलकरों ने इस स्मारक के लिए वित्तीय योगदान दिया था. यह कई वर्षों से वहां है. हर मुद्दे पर विवाद पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है.

6 हिमाचल में बनीं 38 समेत देश में 103 दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। बता दें कि मार्च माह में जारी ड्रग अलर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इसमें सोलन की 24, सिरमौर की 13 एवं ऊना की एक दवा कंपनी के सैंपल फेल हुए हैं। इन्हें नोटिस भेजे जाएंगे और बाजार से दवाओं का स्टॉक वापस मंगवाया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में एसिडीटी, गले की खराश, बीपी, अस्थमा, दिल का दौरा, सीने के दर्द एवं पोषक तत्वों की कमी की दवा मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं।

7 वक्‍फ संशोधन बिल को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। बता दें कि इस बिल को संसद में पेश की करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसी बीच मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्‍यक्ष सैफुल्‍ला रहमानी ने बड़ी बात कही है, जो की चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि वक्‍फ हमारे मजहब की रीढ़ है और इसे किसी कीमत पर नहीं मानेंगे.

8 आज से नवरात्र शुरू हो चुका है। ऐसे में इस अवसर को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। किसी की आस्था को ठेस न पहुंचे इसे मद्देनजर रखते हुए अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर रोक लगाने के लिए योगी सरकार ने आदेश दिया है. बता दें कि सरकार ने विशेष रूप से 6 अप्रैल को राम नवमी के दिन पूरे प्रदेश में पशु वध और मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं.

9 गुड़ी पड़वा के अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आज गुड़ी पड़वा और हिंदू नववर्ष मनाया जा रहा है, मैं महाराष्ट्र के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं… यह जुलूस पिछले 25 वर्षों से निकाला जा रहा है। ठाणे एक सांस्कृतिक शहर है, और हम सभी इसमें हिस्सा लेते हैं… यह ‘गुड़ी’ महाराष्ट्र के विकास की है..

10 राजस्थान के जयपुर में टोंक रोड पर स्थित तेजाजी मंदिर में मूर्ति को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद ये मामला गरमाता जा रहा है। वहीं इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”जयपुर के प्रताप नगर में लोक देवता श्री वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को खंडित किया जाना अत्यंत निंदनीय है. प्रशासन को तुरंत कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.”

Related Articles

Back to top button