पीएम मोदी ने RSS संस्थापक हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 March) सुबह करीब 9 बजे नागपुर पहुंचे हैं। PM मोदी ने संघ मुख्यालय का दौरा किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद PM मोदी का संघ मुख्यालय का यह पहला दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने रविवार को नागपुर स्थित स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृति में बने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहे। यहां उन्होंने RSS के संस्थापक और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) को भी श्रद्धांजलि दी।

PM मोदी का संघ मुख्यालय का यह पहला दौरा काफी अहम

इस दौरान RSS के प्रशासनिक मुख्यालय रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में मोदी के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत, संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे। उन्होंने स्मारक स्थित स्मृति भवन में RSS के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। वहीं महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि उनके नागपुर आगमन से पूरे विदर्भ में उत्साह का माहौल है। 47 स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी की गई है।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, ‘‘आरएसएस के दो मजबूत स्तंभों का स्मारक उन लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया है।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘मैं स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। यह स्थल परम पूज्य डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी की यादों को संजोए हुए है।’’ PM मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार इस स्मारक का दौरा किया है।PM मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस अमृत कालखंड में हम बाबासाहेब अंबेडकर के मूल्यों और शिक्षाओं के साथ देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। एक विकसित और समावेशी भारत का निर्माण ही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

https://www.youtube.com/watch?v=s3uOC2A6Sng

Related Articles

Back to top button