नवरात्रि के पहले दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

4PM न्यूज़ नेटवर्क: हिंदू धर्म के अनुसार चैत्र नवरात्रि में 9 दिन तक माता की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। नवरात्रि का पहला दिन माता शैलपुत्री को समर्पित है। इस पावन पर्व पर मां वैष्णो देवी के मंदिर में भोर से ही भक्त पहुंच रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन माता वैष्णो देवी मंदिर को खास तरह से सजाया गया है, नवरात्रि के दौरान, नौ दिनों में से प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के एक अलग रूप को समर्पित होता है, जिसमें भक्त पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं। मंदिर के द्वार को फूलों से सजाया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। लोग कतार में आगे बढ़ रहे हैं और जय माता दी के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।