12 बजे तक की बड़ी खबरें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर पटना जा रहे हैं..... इस दौरे के दौरान वे पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे......

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर पटना जा रहे हैं….. इस दौरे के दौरान वे पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे…… यह इस साल में उनका तीसरा बिहार दौरा होगा….. इससे पहले वे 18 जनवरी और 5 फरवरी को भी पटना आ चुके हैं…..
2… वक्फ संशोधन बिल पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है….. और मुस्लिम संगठन के अलावा कई विपक्षी दल इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं…… सरकार का मत है कि वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार को खत्म करके पारदर्शिता लाने के लिए यह बिल लाया गया है….. वहीं विपक्ष का मानना है कि सरकार इस बिल के जरिए मुस्लिमों का अधिकार छीन रही है…..
3… डेमोक्रेटिक सीनेटर कोरी बुकर ने मंगलवार को 25 घंटे और पांच मिनट की मैराथन स्पीच दी….. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एग्जिक्यूटिव ऑडर्स….. और उनके फैसलों पर जमकर निशाना साधा…… इस मैराथन स्पीच के साथ उन्होंने 1957 में सीनेटर स्टॉर्म थर्मंड का 24 घंटे और 18 मिनट तक दिए गए भाषण का रिकॉर्ड तोड़ दिया…..
4… दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों में कथित भूमिका के लिए कपिल मिश्रा….. और तत्कालीन डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या के खिलाफ आगे की जांच के आदेश दिए हैं…… यह आदेश मोहम्मद इलियास की याचिका पर आया है….. जिसमें कर्दमपुरी रोड पर हुई हिंसा के संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी….. कोर्ट ने कपिल मिश्रा के बयान को अल्टीमेटम करार दिया….. और डीसीपी सूर्या से पूछताछ जरूरी बताई…..
5… कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बिल के खिलाफ अपनी बात रखी है….. और उन्होंने कहा कि जिस क्लॉज 2A और 3 (vii) (e) को लेकर सरकार समाधान करने की बात कर रही है…… दरअसल सबसे ज्यादा खतरनाक यही क्लॉज है….. इमरान मसूद ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां के लगभग साढे़ 14000 हेक्टेयर जमीन जो वक्फ के नाम रजिस्टर्ड थी….. उसमें से साढ़े 11 हज़ार हेक्टेयर जमीन सरकारी संपत्ति घोषित कर दी है……
6… संसद में आज पेश होने वाले वक्फ संशोधन विधेयक का विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया है…… समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर वोट बटोरने के लिए यह विधेयक लाने का आरोप लगाया है….. और उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियां सिर्फ जमीन अधिग्रहण तक सीमित हैं…… सपा ने अपने सभी सांसदों को संसद में विधेयक का विरोध करने का व्हिप जारी किया है…..
7… 10 साल में लोकसभा और विधानसभा के 80 से ज्यादा चुनाव हारने के बाद ओल्ड ग्रैंड कांग्रेस एक और नया प्रयोग करने जा रही है…… खासकर राहुल गांधी और उनकी टीम…… कांग्रेस ने अपने जिलाध्यक्षों को पावरफुल बनाने का प्लान तैयार किया है…… इसके तहत जिलाध्यक्षों को टिकट वितरण में तवज्जो दी जाएगी…..
8… महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर जारी विवाद के बीच MNS ने छत्रपति संभाजीनगर में पोस्टर लगाकर….. औरंगजेब की कब्र तक जाने की दूरी….. और रास्ता बताने वाले पोस्टर लगाए हैं…… पोस्टरों में शहर के विभिन्न स्थानों से कब्र की दूरी अंकित है….. ये पोस्टर गुड़ी पड़वा पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान के बाद लगाए गए हैं……
9… कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में एक शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर पॉलिटिकल जोक किया था…… इसी के बाद उन पर तीन FIR दर्ज कराई गई है…… मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए अब तीसरी बार नोटिस जारी किया है….. और उन्हें 5 अप्रैल को तलब किया गया है…… अब तक जारी हुए पिछले दो नोटिस में वो पेश नहीं हुए हैं…..
10… सरकार ने मंगलवार को साफ कर दिया कि वो बुधवार को वक्फ बिल को लोकसभा के पटल पर रखेगी……. वक्फ बिल पेश किए जाने को लेकर अब जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीजेपी….. और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को घेरा है….. प्रशांत किशोर ने कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण है…… मैं इसको मुसलमानों और हिंदुओं के खिलाफ नहीं देखता हूं…..