3 बजे तक की बड़ी खबरें
वक्फ बिल के सपोर्ट के असर का नमूना नीतीश कुमार अपनी इफ्तार पार्टी में पहले ही देख चुके हैं... लेकिन ऐसा भी नहीं कि मौका पूरी तरह गवां चुके हैं....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः वक्फ बिल के सपोर्ट के असर का नमूना नीतीश कुमार अपनी इफ्तार पार्टी में पहले ही देख चुके हैं… लेकिन ऐसा भी नहीं कि मौका पूरी तरह गवां चुके हैं…… मुस्लिम वोटर को समझाने के लिए नीतीश कुमार ने अपने पास अब भी बहुत कुछ बचा रखा है…. बेशक नीतीश कुमार का ये कदम बेहद जोखिमभरा है…… लेकिन बीजेपी को सपोर्ट के एहसान के साथ खुली छूट नहीं दे रखी है……
2…. वक्फ (संशोधन) बिल, 2024 विधेयक का ऑल इंडिया मु्स्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बिल का विरोध कर रहा है…… बोर्ड के महासचिव अब्दुल रहीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये बिल पहले से ज्यादा आपत्तिजनक हो गया है…… इसे एक प्लानिंग के साथ लाया गया है….. 5 करोड़ विरोध में ईमेल आए…… किसी पर भी विचार नहीं किया गया…..
3… उत्तर प्रदेश में बीते साल जमकर जाम छलकाए गए……. शराब के शौकीन लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया……. UP के आबकारी विभाग की माने तो वित्तीय वर्ष 2024-25 के आंकड़ों के मुताबिक…… यूपी वाले 52 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब गटक गए…… इस वर्ष विभाग को 52297.08 करोड़ का राजस्व मिला है……. जो पिछले वर्ष से 14.76 फीसदी ज्यादा है……
4… राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है….. ब्लड शुगर बढ़ने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी है…… पटना में डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने की सलाह दी है….. लालू किसी भी समय दिल्ली के लिए रवाना होंगे….. लालू यादव दो दिनों से बीमार हैं….. लेकिन आज उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है….. वह पटना में राबड़ी आवास पर डॉक्टरों की निगरानी में हैं…..
5… वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चली है….. तमाम विपक्षी दल इस बिल के विरोध में बयानबाजी….. और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं….. दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष शोएब जमई का बड़ा बयान सामने आया है….. और उन्होंने कहा है कि अगर वक्फ बिल जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश की गई…. तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से करेंगे….. पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था….. शुरुआत वहीं से होगी…..
5… कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बिल के खिलाफ अपनी बात रखी है….. और उन्होंने कहा कि जिस क्लॉज 2A और 3 (vii) (e) को लेकर सरकार समाधान करने की बात कर रही है…… दरअसल सबसे ज्यादा खतरनाक यही क्लॉज है….. इमरान मसूद ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां के लगभग साढे़ 14000 हेक्टेयर जमीन जो वक्फ के नाम रजिस्टर्ड थी उसमें से साढ़े 11 हज़ार हेक्टेयर जमीन सरकारी संपत्ति घोषित कर दी है…..
6… शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने अपने अखबार सामना के संपादकीय लेख में सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे….. और अजित पवार पर तल्ख शब्दों में हमला बोला हैं….. और उन्होंने तीनों को एक नंबर के ‘बंडलबाज’ करार दिया है…… उद्धव ठाकरे के अखबार सामना में लिखा है कि प्रदेश के तीनों नेताओं की तिकड़ी ने महाराष्ट्र में फिल्म ‘गोलमाल’ रिलीज की है…..
7… नैनीताल हाईकोर्ट में समान नागरिक संहिता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई……. मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ ने अगली सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तिथि तय की है…… राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी…… जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया…..
8… धर्मांतरण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है…… हाईकोर्ट ने कहा है कि धर्मांतरण सिर्फ हृदय परिवर्तन….. और विश्वास से ही हो सकता है…… धोखे व दबाव में किया गया धर्मांतरण गैरकानूनी व गंभीर अपराध होता है…… ऐसे मामलों में दो पक्षों में समझौते के आधार पर केस को रद्द नहीं किया जा सकता……
9… आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आते ही लोगों को लंबे-लंबे पावर कट से जूझना पड़ रहा है…… इसके विरोध में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बिजली कटौती के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा की मांग की…… स्पीकर द्वारा चर्चा की इजाजत न मिलने के बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा मचाया और सदन से वॉकआउट कर दिया…..
10… वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है….. और उन्होंने कहा कि देश के लोगों को अब जागरूक होना चाहिए कि बीजेपी ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने….. और उन्हें अपने दोस्तों को देने की शुरुआत की है….. वे मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च की संपत्तियों के साथ भी ऐसा ही करेंगे…..