12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। बता दें कि पड़ोसी के जारी तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइलें दागीं। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है। जानकारी के अनुसार , भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सशस्त्र बलों इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।
2 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ऑपरेशन सिंदुर पर कहा, “हमें हमारी सेना पर बहुत गर्व है. भारत के किसी नागरिक की तरफ या भारत पर कोई आंख उठाकर देखे और कोई आतंकवादी गतिविधि करने की कोशिश करे, तो उसका यही अंजाम होगा, आज हमारी सेना ने यह फिर से साबित करके दिखाया है. कांग्रेस पार्टी ने खुलकर कहा है कि हम सरकार के साथ खड़े हैं.”
3 ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या का भारत का जवाब है. मोदी सरकार भारत और इसके लोगों पर किसी भी हमले का करारा जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है. भारत आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
4 सेना द्वारा किये गए ऑपरेशन सिंदूर की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”हमारी सेना पर हमें अत्यंत गर्व है. हमारे बहादुर जवान हमारी स्वतंत्रता और अखंडता को सुरक्षित रखते हैं. भगवान उनकी रक्षा करें और उन्हें धैर्य और वीरता से चुनौतियों का सामना करने की अपार हिम्मत दें.
5 तेजस्वी यादव ने भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत ने कभी आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी सेना और सरकार के साथ हैं। तेजस्वी ने कहा कि भारत शांति पसंद है लेकिन गलत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना भी जानता है।
6 बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को बधाई दी और कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में सफलता हासिल की है। नवीन पटनायक ने कहा, “मुझे बताया गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में सफलता हासिल की है। मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं।”
7 भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं.
8 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य के स्कूलों में श्रीमद्भागवत गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को नैतिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करने के उद्देश्य से गीता का अध्ययन आवश्यक है.
9 पंजाब के सीमावर्ती जिलों जैसे फिरोजपुर पठानकोट और अमृतसर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हालांकि इसका आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर के चलते लिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर ने अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
10 पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय सेना और राफेल का मजाक उड़ाने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने सेना को गौरव बताया। उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता है कि राफेल से नींबू मिर्च हटा दी जाए।



