12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के आने के बाद से लगातार सियासी गलियारों में वोट कॉउंटिंग को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं इसी बीच शिवसेना-यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपने सभी पराजित उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि जिन पोलिंग बूथ पर ईवीएम छेड़छाड़ का शक है, वहां पर 5 फीसदी VVPAT की दोबारा गिनती करने की याचिका जल्द दायर करें.

2 ड्रोन तकनीकि को लेकर बात करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि निर्माण, कृषि, चिकित्सा, आपदा के दौरान खाद्य वस्तुओं का वितरण आदि में ड्रोन तकनीक कारगर साबित हो सकती हैं। ड्रोन तकनीक के माध्यम से प्रदेश में लगभग 15 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। सुक्खू ने कहा कि सोलर एनर्जी के माध्यम से भी प्रदेश में लगभग तीन हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। राज्य में घरों की छतों पर लगभग 16 लाख सोलर रूफटॉप लगाए जाएंगे।

3 रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वीवीआईपी अतिथि शामिल होंगे। रांची पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रांची एयरपोर्ट होटल सर्किट हाउस में तैनाती के लिए चार हजार से अधिक जवानों की तैनाती होगी।

4 महाराष्ट्र चुनावी नतीजों के आने के बाद से नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब लोकसभा चुनाव में उनके 33 सांसद जीते तब ईवीएम खराब नहीं थी. अब ईवीएम खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि महायुति अभी तक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से सदमे में है कि ये क्या हो गया. उन्हें खुद की स्थिति का आकलन करना चाहिए.

5 संत चिन्मय कृष्ण दास के साथ बांग्लादेश सरकार द्वारा कार्रवाई को लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। इस कार्रवाई को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय कृष्ण दास जी के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है.
केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप कर चिन्मयदास को जल्द से जल्द जेल से मुक्त कराए.

6 झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है। जिसके बाद भाजपा हार की समीक्षा करने में जुटी हुई है। दरअसल भाजपा को झारखंड में 2019 के बाद 2024 के विधानसभा चुनाव में झटका लगने के बाद पार्टी ने अलग तरह के प्लान पर काम करने शुरू कर दिया है। बाबूलाल मरांडी से पार्टी को काफी उम्मीद थी लेकिन वह भी उसपर खड़े नहीं उतर सके। अब पार्टी हर पंचायत और गांव में जाकर फीडबैक ले रही है।

7 ढाका पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि उन्हें झूठे आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया था, और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। सुकांत मजूमदार ने कहा, चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश में गिरफ्तार कर लिया गया, जो कि सनातन हिंदू धर्म से जुड़े सभी संगठनों की आवाज उठा रहे थे. क्योंकि, बांग्लादेश में राजनीतिक बदलाव के बाद हिंदू आस्था से जुड़े स्थानों पर लगातार हमले हो रहे हैं.

8 तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के हर नेता के लिए जिम्मेदारी तय कर दी है। दरअसल बीते कुछ समय से पार्टी में आरजी कर अस्पताल में महिला डाक्टर से दरिंदगी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे थे। जिसे देखते हुए सीएम बनर्जी ने ये कदम उठाया है। इसके साथ ही कमेटी का भी गठन किया गया है।

9 जमीन के बदले नौकरी घोटाले में 30 अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। सीबीआई ने कोर्ट को जानकारी दी है कि जांच एजेंसी ने आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली है। लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी इस मामले में आरोपी हैं। ऐसे में आने वाले समय में लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

10 हिमाचल भवन को लेकर इन दिनों सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के हाथों में हिमाचल प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बना हिमाचल भवन यूं ही राज्य सरकार अपने हाथों से जाने नहीं देगी. उप मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि हिमाचल भवन पर कोई परिंदा भी चोंच नहीं मार सकता है.

Related Articles

Back to top button