12 बजे तक की बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से जारी नए मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर अब खत्म होने जा रहा है.... अगले एक-दो दिन में भारतीय जनता पार्टी नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर सकती है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से जारी नए मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर अब खत्म होने जा रहा है…. अगले एक-दो दिन में भारतीय जनता पार्टी नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर सकती है…. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता की ओर से यह दावा किया गया कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल कर दिया गया है…. और उन्हें 2 या 3 दिसंबर को होने वाली पार्टी की बैठक में विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा….

2… बंगाल सरकार ने झारखंड, असम और ओडिशा में आलू निर्यात पर रोक लगाई है…. पुलिस प्रशासन ने सीमावर्ती थानों पर चौकियां स्थापित कर दी हैं….. ताकि आलू से लोड ट्रक इन राज्यों में प्रवेश न कर सकें…. बॉर्डर पर आलू खेप रोके जाने की वजह से झारखंड में आलू के दामो में बढ़ोतरी देखने को मिली है….

3… दिल्ली में एक बार फिर किसानों का जमावड़ा होने वाला है…. किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने वाले हैं…. किसानों के दिल्ली मार्च की सूचना पर दिल्ली पुलिस के साथ गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई…. इसी के साथ दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग शुरू हो गई…. गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगाया गया है….. जिससे जाम की स्थिति बन गई है….

4… बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है…. शेख हसीना सरकार के सत्ता से चले जाने के बाद में बांग्लादेश में हिंदूओं को निर्ममता से कुचला जा रहा है…. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर लूटपाट और बर्बरता की जा रही है…. हिंदुओं के प्रतिष्ठानों और घरों को टारगेट किया जा रहा है…. वहीं, इस बीच भारत के इस छोटे राज्य ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे जुल्म को लेकर बड़ा कदम उठाया है…. जो बांग्लादेश के लिए किसी काल से कम साबित नहीं होगा….

5… प्रख्यात मिसाइल वैज्ञानिक डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी ब्रह्मोस एयरोस्पेस के नए चीफ बन गए हैं…. और उन्होंने सोमवार यानी 1 दिसंबर को अपना पद ग्रहण किया है…. उन्होंने अतुल दिनकर राणे का स्थान लिया है…. इससे पहले डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, DRDO के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पद पर थे….

6… संघ प्रमुख मोहन भागवत के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है…. ओवैसी ने कहा मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वह ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को क्या देंगे…. क्या वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों के बैंक अकाउंट में 1500 रुपये देंगे… ओवैसी ने कहा कि वह औलाद पैदा करे स्कीम निकालेंगे क्या…. और उन्होंने कहा कि जब मोहन भागवत अपने किसी करीबी को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं…. तो उन्हें इसके लिए कोई योजना लानी चाहिए….

7… कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित ‘महारैली’ में जनसभा को संबोधित किया…. इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है…. आगे बढ़ने का समान अवसर दिया है…. इस अधिकार को पाने के लिए देश में जातिगत जनगणना बहुत जरूरी है…. जिससे देशवासियों की सही भागीदारी सुनिश्चित होगी….

8… महाराष्ट्र में ईवीएम से छेड़छाड़ और शाम पांच बजे के बाद वोटिंग प्रतिशत बढ़ने के आरोपों को लेकर बवाल मचा हुआ है…. सीपीआईएम के राज्यसभा सदस्य जॉन ब्रिटास ने महाराष्ट्र में वोटिंग परसेंटेज में छेड़छाड़ को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा…. इससे पहले कांग्रेस ने भी इसको लेकर सवाल उठाया था… और चुनाव आयोग का रुख किया था…. दो दिन बाद ब्रिटास का यत्र सामने आया है…. पत्र में ब्रिटास ने वोटिंग के आंकड़ों में छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं….

9… कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि हमारे पास अच्छे अस्पताल, शिक्षा नहीं है…. सड़कों की हालत सुधर नहीं रही है…. लेकिन मंदिर की तलाश में मस्जिद को ध्वस्त करने की कोशिश की जा रही है…. अल्वी ने कहा कि संभल की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है…. कुछ लोग दुकानों में काम कर रहे थे और उन्हें गोली मार दी गई….

10… कोलकाता के एक 22 साल के युवक को बांग्लादेश में भारतीय होने के कारण हिंसा का सामना करना पड़ा… ढाका में अज्ञात लोगों को जब पता चला कि वह भारतीय हिंदू है तो उन्होंने उसकी पिटाई की… घटना में युवक घायल हो गया…. उसके सिर पर कई टांके लगे…. वहीं, 2 अस्पतालों ने इलाज करने तक से मना कर दिया था….

 

 

 

Related Articles

Back to top button