लखनऊ: विजिलेंस टीम ने PWD के जेई को 1 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार  (2 दिसंबर) को विजिलेंस टीम ने अवर अभियंता को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ विजिलेंस टीम ने हरदोई PWD में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) सतेंद्र यादव को 10 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि आरोपी JE को ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी से 1 लाख की पहली किश्त लेते हुए लखनऊ के दुबग्गा इलाके में रंगे हाथ पकड़ा गया।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने विजिलेंस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि उन्होंने हरदोई की सीडी-2 पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य किया था, जिसके लिए 40 लाख रुपए का बिल भुगतान लंबित है।JE सतेंद्र यादव ने बिल पास करने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। आरोप है कि JE ने ठेकेदार से कहा कि बिल को बढ़ाकर बनाया गया है, इसलिए मुझे और सहायक अभियंता को हिस्सा चाहिए। वहीं इस मामले में शिकायत पर विजिलेंस टीम ने मामले की जांच की। इसके साथ ही जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपी JE को रिश्वत की पहली किश्त के बहाने लखनऊ बुलाया गया और उन्हें 1 लाख रुपए लेते हुए दुबग्गा इलाके में ट्रैप कर गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दें कि यह मामला PWD विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की ओर उजागर करता है। ऐसे में ठेकेदारों और इंजीनियरों के बीच लेन-देन की शिकायतें पहले भी आती रही हैं, लेकिन विजिलेंस की इस कार्रवाई ने इसे गंभीरता से लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय डॉ. अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए गए हैं और विधिक कार्रवाई जारी है। सतेंद्र यादव पर विजिलेंस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button